रोजगार दो वरना नहीं होने देंगे माइंस विस्तार का काम

तेलो (बेरमो) रोजगार दो वरना नहीं होने देंगे माइंस विस्तार का काम। स्थानीय युवाओं की उपेक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:23 PM (IST)
रोजगार दो वरना नहीं होने देंगे माइंस विस्तार का काम
रोजगार दो वरना नहीं होने देंगे माइंस विस्तार का काम

तेलो (बेरमो) : रोजगार दो वरना नहीं होने देंगे माइंस विस्तार का काम। स्थानीय युवाओं की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह नारा लगाते हुए शनिवार को सिजुआ ग्राम के बेरोजगार युवकों ने घुटवे खुली खदान में ओबी यानि ओवर बर्डन निस्तारण की प्रथम पाली का कार्य ठप करा दिया। साथ ही, खदान परिसर में ही धरना देकर बैठ गए। इस कारण उस कोल माइंस में कार्य कर रहे दर्जनों मजदूर बेकार बैठने को विवश हुए, जिससे आउटसोर्सिंग कंपनी को लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ। लगभग पांच घंटे के उपरांत प्रबंधन से वार्ता के बाद यह आंदोलन समाप्त हुआ। घुटवे खुली खदान भारत कोकिग कोल लिमिटेड के बरोरा प्रक्षेत्र की दामोदा कोलियरी के अंतर्गत है, जिसमें ओबी निस्तारण का कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड करा रही है। उस कंपनी से स्थानीय सिजुआ ग्राम के दर्जनों युवा रोजगार की मांग करते हुए जब प्रथम पाली का काम ठप कराकर धरना पर बैठ गए, तब उस दौरान लगभग 300 क्यूबिक मीटर ओबी के उठाव का कार्य बाधित रहा।

धरना पर बैठे युवकों का नेतृत्व करते हुए जितेंद्र महतो ने कहा कि हम सभी युवक बेरोजगार हैं। क्षेत्र में कोल माइंस संचालित होने के बावजूद रोजगार नहीं मिल रहा है। जबकि, आउटसोर्सिंग कंपनी बाहर से मजदूर लाकर काम करा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आउटसोर्सिंग कंपनी स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं दे रही है, जिसके कारण आंदोलन करना पड़ा। दामोदा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी रंजीत सिंह ने उन युवकों को वार्ता के लिए अपने कार्यालय में आमंत्रित किया। इस दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक संदीप सिंह ने कहा कि घुटवे खुली खदान में बीसीसीएल के नियमानुसार स्थानीय रैयतों एवं प्रभावित लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके बावजूद आए दिन स्थानीय लोग रोजगार की मांग करते हुए दबाव बनाते हैं। सबको काम दे पाना संभव नहीं है। परियोजना पदाधिकारी ने 15 दिनों का समय लेते हुए कहा कि दामोदा कोलियरी से प्रभावित ग्रामीण युवाओं को स्किल इंडिया के तहत प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। तब जाकर युवकों ने आंदोलन समाप्त किया। वार्ता के क्रम में दामोदा कोलियरी के प्रबंधक राजेंद्र गोप सहित युवकों में जितेंद्र महतो, गोपाल महतो, सुबोध महतो, अरुण महतो, तुलसी महतो, विजय महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी