विप्र समाज के अध्यक्ष बने भोला पांडे

देश के सामाजिक आधारशिला की गठन में ब्राह्मण की महत्वपूर्ण भूमि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:04 PM (IST)
विप्र समाज के अध्यक्ष बने भोला पांडे
विप्र समाज के अध्यक्ष बने भोला पांडे

जागरण संवाददाता, बोकारो:

देश के सामाजिक आधारशिला की गठन में ब्राह्मण की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह पूर्वज के समय से चलता आ रहा है। अब जबकि अलग-अलग जाति-प्रजाति के लोग हमारी संस्कृति-सभ्यता पर अपना अधिकार जमाते जा रहे हैं तो ऐसे में विप्र समाज को प्रबल करने के लिए एकजुटता का होना आवश्यक है। उक्त बातें राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने सोमवार को सेक्टर तीन ट्रेनिज हॉस्टल में आयोजित विप्र समाज के अभिनंदन समारोह में कही। कहा की संघ का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को एकजुट करना है। देश व राज्य के हित में अनेक ऐसे उदाहरण मिले है, जहां ब्राह्मण के नीतिगत निर्णय पर सता व शासन का निर्धारण संबंधित राजनीतिक दल के नेताओं ने किया है। ऐसे में उनके मूलभूत अधिकार के रक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की होनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन उन्हें फूल-माला पहनाकर विप्र समाज के सदस्यों ने किया। मौके पर बिपिन बिहारी पांडे, अरुण तिवारी, आरके मिश्रा, पंचानन पांडे, मनोज मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, पप्पू दुबे, अमित पांडे, रामकृष्ण त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

-------------------------

बोकारो जिला के लिए हुआ नई कमेटी का गठन

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बोकारो दौरे के क्रम में नई कमेटी का गठन भी किया। इसमें प्रदेश, बोकारो जिला व युवा कमेटी का गठन पर सहमति बनी। बोकारो जिला प्रभारी के तौर पर भोला पांडे तथा मंतोष पांडे को अध्यक्ष बनाया गया है। वही कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर राजेश्वर द्विवेदी व मृनाल चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए दिवाकर दुबे, प्रदेश संगठन सचिव संजू पांडे, युवा प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे व पीएस पांडे तथा नागेन्द्र ओझा, लक्ष्मण ओझा को संगठन का संरक्षक मनोनीत किया गया है।

chat bot
आपका साथी