आठवीं की परीक्षा को नावाडीह में पांच केंद्र

संस सुरही (बेरमो) नावाडीह प्रखंड में आठवीं की परीक्षा के लिए कुल पांच केंद्र स्थापित कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:49 PM (IST)
आठवीं की परीक्षा को नावाडीह में पांच केंद्र
आठवीं की परीक्षा को नावाडीह में पांच केंद्र

संस, सुरही (बेरमो) : नावाडीह प्रखंड में आठवीं की परीक्षा के लिए कुल पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। उक्त केंद्रों में 62 मध्य, उत्क्रमित मध्य एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 2,544 छात्र-छात्रा जैक की ओर से 24 जनवरी को आयोजित परीक्षा में भाग लेंगे। भूषण प्लस-टू विद्यालय में बनाए गए केंद्र में नावाडीह प्रखंड के 19 विद्यालय के 771 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यहां सबसे अधिक मध्य विद्यालय भेंडरा के 143 एवं सबसे कम उत्क्रमित मध्य विद्यालय वंशी व मध्य विद्यालय बेलरगढ़ा के 12-12 बच्चे

परीक्षा में हिस्सा लेंगे। वहीं परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय नावाडीह में 10 विद्यालयों के 403 बच्चे शामिल होंगे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही में बने परीक्षा केंद्र में 8 विद्यालय के 412 बच्चे परीक्षा देंगे। जबकि 11 विभिन्न विद्यालयों के 363 बच्चे उत्क्रमित मध्य चिरुडीह में परीक्षा देंगे। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नावाडीह में 14 विद्यालयों के 595 छात्र-छात्रा परीक्षा में भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी