बोकारो में कोरोना के पांच मामले सक्रिय

बोकारो जिले में कोरोना संक्रमण के पांच मामले सक्रिय हैं। रविवार को एक पाजिटिव मामला सामने आया जबकि चार पुराने मामले हैं। कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि रविवार को बेरमो थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:25 PM (IST)
बोकारो में कोरोना के पांच मामले सक्रिय
बोकारो में कोरोना के पांच मामले सक्रिय

जासं, बोकारो: बोकारो जिले में कोरोना संक्रमण के पांच मामले सक्रिय हैं। रविवार को एक पाजिटिव मामला सामने आया, जबकि चार पुराने मामले हैं। कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि रविवार को बेरमो थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। उसे इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर कोविड मैनेजमेंट टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है। टीम में बीडीओ, एमओआईसी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को शामिल किया गया है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए मोबाइल टीकाकरण वैन को पूरी तरह से सक्रिय किया जा चुका है। सैंपल जांच की गति बढ़ाई जा रही है। डा. सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल, एएनएम ट्रेनिग स्कूल सेंटर, सदर अस्पताल की आइसीयू, सीसीयू, पेडियाट्रिक बेड तक आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वहीं, सेक्टर-पांच पुस्तकालय मैदान में वेदांता केयर फिल्ड हास्पिटल की ओर से 100 बेड को आक्सीजन सपोर्टेड बनाया गया है। सदर अस्पताल परिसर में दो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में एक पीएसए आक्सीजन प्लांट संचालित है। ---------------------- अबतक 15,70,265 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका: बोकारो जिले में 15,70,265 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो लक्षित जनसंख्या का 74 फीसद से अधिक है। अबतक, 10,78,568 लोगों को पहली और 4,91,697 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। जिले के 8,35,821 पुरुष एवं 7,33,961 महिलाओं का टीकाकरण हुआ है। 18 से 44 वर्ष आयु के 10,04,902 लोग, 45 से 60 आयु वर्ष के 3,70,290 एवं 60 साल से अधिक आयु के 1,95,073 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

chat bot
आपका साथी