गुटखा व पान मसाला विक्रेताओं से वसूला जुर्माना

जागरण संवाददाता बोकारो प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:16 AM (IST)
गुटखा व पान मसाला विक्रेताओं से वसूला जुर्माना
गुटखा व पान मसाला विक्रेताओं से वसूला जुर्माना

जागरण संवाददाता, बोकारो : प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व बोकारो पुलिस का अभियान चला। इस दौरान सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़, सेक्टर-2 एवं राम मंदिर में अभियान चलाकर 14 दुकानदारों से सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए 2250 रुपए जुर्माना वसूला गया।

जिन दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया, उसमें प्रिस कुमार, संजीव सिंह, मुन्ना, उत्तम कुमार, भोला प्रसाद, संतोष कुमार, गणेश कुमार उपाध्याय, रणधीर कुमार सिंह, रविकांत, पप्पू राय, देवेंद्र कुमार, राकेश पाल, अमित, नारायण शामिल हैं।

जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. एनपी सिंह द्वारा बताया गया कि झारखंड में पूर्णरूप से तंबाकू के 11 ब्रांड के पान मसालों पर अगले एक वर्ष तक के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है। बावजूद भी कुछ दुकानदार बंगाल सीमा क्षेत्र तंबाकू की खरीदारी कर उसकी बिक्री कर रहे हैं। कहा कि प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला के भंडारण एवं बिक्री पर खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में सिटी थाना प्रभारी अजय कुमार, जिला परामर्शी मो. असलम शामिल थे। ं

chat bot
आपका साथी