सिटी व चास कालेज में स्नातक की आधी सीटें भरने के लाले

कोरोना काल में औसत आधार पर जारी बोर्ड के परीक्षा परिणाम के बाद भी डिग्री कालेजों में स्नातक की सीटें भरने को लाले पड़ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 06:58 PM (IST)
सिटी व चास कालेज में स्नातक की आधी सीटें भरने के लाले
सिटी व चास कालेज में स्नातक की आधी सीटें भरने के लाले

कोरोना काल में औसत आधार पर जारी बोर्ड के परीक्षा परिणाम के बाद भी डिग्री कालेजों में विभिन्न विषयों की सीटें भरने का संकट छाया हुआ है। बोकारो स्टील सिटी कालेज व चास कालेज की बात करें तो हालत यह है कि 50 फीसद सीट भरने को लाले पड़ गए हैं। हालत यह है कि कई विषयों को चलाने के लिए संख्या का मानक भी पूरा नहीं हो रहा है। सबसे बुरी स्थिति गणित की है, जिसके लिए एक भी विद्यार्थी ने दोनों ही कालेज में आवेदन नहीं किया है। फिलहाल, दोनों ही कालेज के प्रबंधन की निगाह विश्वविद्यालय से जारी होने वाली दूसरी कटआफ लिस्ट पर है।

कला संकाय के विषयों में आमतौर पर सीटें फुल रहती हैं। सीटें खाली रहने का संकट विज्ञान संकाय के विषयों में रहता है। चास और सिटी कालेज में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के आंकड़े बता रहे हैं कि राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र के लिए बच्चे ही नहीं मिल रहे हैं। इतना ही नहीं संस्कृत और उर्दू विषय में भी विद्यार्थियों के संख्या बल का संकट है। विज्ञान संकाय में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जूलाजी व बाटनी में भी 40 से 50 फीसद सीटों के लिए ही आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभी तक चास कालेज में तकरीबन 40 फीसद और सिटी कालेज में 50 फीसद सीटें रिक्त हैं।

बोकारो स्टील सिटी कालेज में स्नातक सेमेस्टर एक में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को नामांकन को लेकर कालेज में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कालेज के कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के कागजात की जांच की। प्राचार्य डा. एके माजी ने कहा कि कालेज में स्नातक सेमेस्टर एक में प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। विद्यार्थियों के कागजात की जांच की गई, जिन विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र जमा कर दिया है। वह एडमिशन फीस जमा कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, गणित, बाटनी, रसायन, भौतिकी, उर्दू, जूलाजी के अलावा बीएससी बायोटेक्नोलाजी में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। नौ से 20 सितंबर तक कालेज में फीस से संबंधित रसीद व अन्य कागजात जमा करना होगा। इसके पश्चात इनका रोल नंबर अलाट किया जाएगा। -बोकारो स्टील सिटी कालेज

विषय स्वीकृत सीट की संख्या आवेदक की संख्या रिक्त सीट की संख्या

अर्थशास्त्र 96 59 37 दर्शनशास्त्र 32 तीन 29 राजनीति विज्ञान 320 157 163 मनोविज्ञान 64 17 47 गणित 28 शून्य 28 बाटनी 32 तीन 29 रसायन 128 38 90 भौतिकी 128 76 52 उर्दू 32 नौ 23 जूलाजी 64 52 12 बायोटेक्नोलाजी 32 14 18 --------------

--चास कालेज चास

विषय स्वीकृत सीट की संख्या आवेदक की संख्या रिक्त सीट की संख्या

बंगाली 32 तीन 29 खोरठा 96 20 76 कुरमाली 96 47 49 संस्कृत 32 आठ 24 उर्दू 32 सात 25 अर्थशास्त्र 96 49 47 राजनीति विज्ञान 160 111 49 मनोविज्ञान 64 छह 58 सामाजिक विज्ञान 160 69 91 बाटनी 32 चार 28 रसायन 64 24 40 गणित 96 96 शून्य भौतिकी 64 29 35 जूलाजी 64 30 34 फाइनांसियल अकाउंटिग 256 193 63

chat bot
आपका साथी