पूर्व सैनिकों ने सेना दिवस पर दी वीरों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता बोकारो अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में सेक्टर चार स्थित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:08 PM (IST)
पूर्व सैनिकों ने सेना दिवस पर दी वीरों को श्रद्धांजलि
पूर्व सैनिकों ने सेना दिवस पर दी वीरों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, बोकारो : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में सेक्टर चार स्थित मिलन हॉल के प्रांगण में 73 वां सेना दिवस भारत माता एवं वीर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक राजहंस ने किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत कर्नल प्रेमचंद झा ने कहा कि बोकारो के पूर्व सैनिकों ने सेना दिवस के अलावा कारगिल विजय दिवस एवं अन्य सैन्य संबंधित कार्यक्रम क्षेत्र के नौजवान एवं बुद्धिजीवियों के बीच मनाते रहे हैं। यह एक अच्छी पहल है। इस वर्ष कोरोना को ध्यान में रखते हुए सेना दिवस अपने परिवारों के बीच मना रहे हैं एवं उन्होंने कहा कि हमारी कार्यशैली यथावत बनी रहेगी । हम सभी सैनिक प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए वचनबद्ध हैं। रोहित लाल सिंह ने कहा कि सैनिकों के कार्यशैली को प्रगतिशील बनाने के लिए भरपूर मदद करेंगे। जिला मंत्री संजीव कहा कि पूर्व सैनिकों हर स्तर पर असहाय, गरीब बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने का कार्य हम सब मिलकर करेंगे सैनिक जीवन का विस्तृत व्याख्यान की एवं उनके कार्यों की सराहना करते हुए क्षेत्र के सभी सैनिक परिवार को अपने स्तर से सेवा प्रदान करने का वचन दिया। इस कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ नागरिकों ने भी सैनिकों की कार्यो का प्रशंसा की। सेना दिवस के अवसर पर अनेकों पूर्व सैनिक परिवार एवं नागरिक शामिल हुए. शामिल हुए इस कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान जन, गन, मन ,गाना के साथ कार्यक्रम की समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल करने मे मुख्य रूप से सुरेश बाबू, राकेश मिश्रा, राजीव कुमार, राजहंस, संजीव , संजय सिंह आदि का योगदान रहा ।

chat bot
आपका साथी