फुसरो की जलापूर्ति परियोजना को चालू करने की कवायद

बेरमो फुसरो की नवनिर्मित जलापूर्ति परियोजना को चालू करने की कवायद की जा रही है। इसके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:47 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:47 AM (IST)
फुसरो की जलापूर्ति परियोजना को चालू करने की कवायद
फुसरो की जलापूर्ति परियोजना को चालू करने की कवायद

बेरमो : फुसरो की नवनिर्मित जलापूर्ति परियोजना को चालू करने की कवायद की जा रही है। इसके तहत नगर परिषद के अधिकारियों, वार्ड पार्षदों एवं पानी टंकी व फिल्टर प्लांट निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारी की संयुक्त बैठक मंगलवार की देर शाम बहुद्देशीय भवन फुसरो में हुई। नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नवनिर्मित जलापूर्ति परियोजना से फरवरी-2022 तक फुसरो नगर क्षेत्र के घर-घर में पानी का कनेक्शन देने की रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों से पानी का कनेक्शन लेने वाले लोगों का लिस्ट मांगा। साथ ही होल्डिग टैक्स वसूली करने वाली ऋतिका कंपनी के कर्मचारियों को कनेक्शन लेने वालों की सूची बनाने की जिम्मेवारी सौंपी। अध्यक्ष सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से गाइडलाइन आई है कि 1000 स्क्वायर फीट वाले मकान में पानी का कनेक्शन देने के लिए 7000 रुपये चार्ज लेना है। उस राशि को संशोधित करने के लिए विभाग को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी का कनेक्शन लेने वालों को मासिक कितना शुल्क देना होगा, यह निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लाल कार्डधारियों को पानी का कनेक्शन निश्शुल्क दिया जाएगा। --77 फीसदी हो चुका वाटर फिल्टर प्लांट निर्माण : वाटर फिल्टर प्लांट निर्माण में लगी कंपनी के प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार ने बताया कि फिल्टर प्लांट का काम 77 फीसदी हो चुका। शेष काम छह माह के अंदर कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर लोगों ने काम रोक दिया है। इस समस्या का समाधान करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि बंधुबेड़ा एवं ताराबेड़ा की डीपीआर वाले रास्ते में कोयला खदान बना दिए जाने के कारण वहां पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि डीपीआर में वार्ड नंबर नौ के मकोली का कुछ भाग छूटा हुआ है। वहां कार्य कराने के लिए नगर परिषद बोर्ड के आदेश की जरूरत होगी। साथ ही कहा कि डीपीआर के अनुसार 49 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का निर्देश है, लेकिन वास्तविक रूप से 60 किमी से ज्यादा पाइपलाइन बिछाने की जरूरत पड़ेगी। इस कारण 20 मीटर से 50 मीटर की गलियों में मेन पाइपलाइन नहीं बिछाकर वहां पानी सप्लाई वाले पाइप से काम चलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फुसरो बाजार एवं नया रोड में डीपीआर के अनुसार मात्र एक साइड में ही मेन पाइपलाइन बिछाना है। ऐसे में, पानी का कनेक्शन देने में काफी कठिनाई होगी। इसलिए दोनों छोर में पाइपलाइन बिछाने का आदेश देने की जरूरत है। मौके पर वार्ड पार्षद भरत वर्मा, नीरज पाठक, रामचंद्र महतो, राजकुमार सिंह, सरयू चौहान, वीणा देवी, रिया कुमारी, सूरज देवी, आनंद राम, कंचन देवी, ऋतिका कंपनी के आकाश मिश्रा, नगर परिषद के कर्मी राजीव सिंह, अजमेरी आदि मौजूद थे। --ट्रैफिक व पार्किंग भी की जाएगी व्यवस्थित : फुसरो बाजार में ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्थित की जाएगी। इसके लिए नगर परिषद की ओर से जल्द ही निविदा निकाली जाएगी। नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि करगली गेट से फुसरो हिदुस्तान पुल तक सड़क के दोनों ओर लगभग पांच करोड़ की लागत से पेवर ब्लाक बिछाया जाएगा। साथ ही, करगली गेट से बेरमो सीम तक की सड़क, चपरी रेस्टहाउस से शारदा कालोनी होते हुए खास ढोरी हीरक रोड तक, ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से ढोरी क्रशर हीरक रोड तक, करगली गेट स्थित महिला मंडल से कदमाडीह तक, मकोली स्थित ग्राउंड से मकोली नीचे धौड़ा होते हुए मकोली एसबीआइ तक की सड़क को पुनर्निर्माण कराया जाएगा। फुसरो बाजार में सड़क किनारे दुकान लगने वाले फुटकर विक्रेताओं को भी व्यवस्थित तरीके से बसाया जाएगा। ताकि, ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए सड़क पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाया जा सके। बताया कि सड़क बनवाने के लिए विभागीय स्तर पर तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी