जेल अदालत में एक मामले का निष्पादन

जागरण संवाददाता बोकारो रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:46 PM (IST)
जेल अदालत में एक मामले का निष्पादन
जेल अदालत में एक मामले का निष्पादन

जागरण संवाददाता, बोकारो: रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर यह कार्यक्रम किया गया था। इसमें वादों के निष्पादन के लिए एक बेंच का गठन किया गया था, जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी संध्या प्रसाद और पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव विश्वनाथ उरांव ने बताया कि जेल अदालत में लंबित कुल तीन मामलों को सुनवाई के लिए रखा गया था। इसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में लंबित बी एस सिटी थाना में चोरी मामले में आरोपित सुनील कुमार उर्फ पोचा को रिहा करने का आदेश दिया। जेल में रहा उसे उतने दिन ही सजा सुनाते हुए जेल से छोड़ने का आदेश दिया गया। मंडल कारा चास में एक दिवसीय ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन व्यवहार न्यायालय बोकारो से किया गया। इसमें वक्ताओं ने चास जेल के कैदियों को कानूनी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी