दस वर्ष बाद भी गवई नदी पुल पर नहीं बन सका संपर्क पथ

चंदनकियारी चंदनकियारी-पुरुलिया मुख्य सड़क स्थित गवई नदी पर पुल का निर्माण तो दस वर्ष पूर्व 2

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:58 PM (IST)
दस वर्ष बाद भी गवई नदी पुल पर नहीं बन सका संपर्क पथ
दस वर्ष बाद भी गवई नदी पुल पर नहीं बन सका संपर्क पथ

चंदनकियारी : चंदनकियारी-पुरुलिया मुख्य सड़क स्थित गवई नदी पर पुल का निर्माण तो दस वर्ष पूर्व 2011 में ही हो गया था, लेकिन इसमें आवागमन के लिए संपर्क पथ का निर्माण आज तक शुरू भी नहीं हो सका। पुल में संपर्क पथ के लिए एक तरफ सरकारी सड़क है, जहां सिर्फ दूसरे छोर पर ही भूमि अधिग्रहण करना है, जो दस वर्षों बाद भी नहीं होना विभागीय लापरवाही का प्रतीक बना हुआ है। बता दें कि उक्त सड़क जब बोकारो पथ प्रमंडल के अधीन था, तभी राज्य के पथ निर्माण विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने अपने निरीक्षण के दौरान गवई नदी पर बने पुराने व जर्जर पुल के बदले उक्त पुल के निर्माण की जरूरत को देखते हुए यहां पुल निर्माण की स्वीकृति दिया था। ताकि पुराने व जर्जर पुल पर आवागमन से जनहानि की आशंका से बचा जा सके, लेकिन आज भी राहगीरों व छोटे बड़े वाहनों को पुराने व जर्जर पुल से ही आवागमन की मजबूरी बनी हुई है। अब धनबाद से पुरुलिया भाया चंदनकियारी सड़क को राष्ट्रीय उच्चपथ का दर्जा भी मिलते हुए इसके पुनर्निर्माण के लिए संविदा भी आवंटित हो गई है। परंतु उक्त पुल के लिए बनने वाली संपर्क पथ के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य अबतक पूर्ण नहीं होने से निकट भविष्य में उक्त पुल के उपयोगिता पर प्रश्न चिह्न लगा हुआ है। उक्त पुल के निर्माण के बाद राज्य में कई सरकारें तो बदली, लेकिन किसी ने भी संपर्क पथ निर्माण को लेकन काम नहीं किया। इस रास्ते से सैकड़ों भारी वाहनों का आवागमन पुराने जर्जर पुल पर से ही हो रहा है, ऐसे में किसी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी