ई-पास की बाध्यता से सड़क पर घटी वाहनों की भीड़

संवाद सहयोगी फुसरो (बेरमो) कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वास्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:53 PM (IST)
ई-पास की बाध्यता से सड़क पर घटी वाहनों की भीड़
ई-पास की बाध्यता से सड़क पर घटी वाहनों की भीड़

संवाद सहयोगी, फुसरो (बेरमो) : कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तीसरे चरण में ई-पास की बाध्यता लगाए जाने से रविवार को फुसरो सहित बेरमो कोयलांचल की सड़क पर वाहनों की संख्या घट गई। साथ ही बाजारों में जुटने वाली भीड़ में भी कमी आ गई। बाजार जाने के लिए ई-पास बनवाने के झंझट से बचने के लिए अधिकतर लोगों ने कॉलोनी के पास की दुकानों से ही खरीदारी की। हालांकि इस कारण सामान के दाम अधिक देने पड़े और मनपसंद सब्जियां भी खरीद नहीं पाए, जो सब्जियां मिलीं उसी से काम चला लिया। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तीसरे चरण के तहत 16 से 27 तक लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बिना ई-पास के गाड़ियों से आवाजाही नहीं की जा सकती। ई-पास के बिना लोगों को कार, वैन आदि छोटे निजी वाहन से सड़क पर चलना मना तो है ही बाइक के लिए भी ई-पास की बाध्यता लगा दी गई है।

वाहनों के लिए ई-पास की बाध्यता का असर यहां के मुख्य बाजार फुसरो सहित करगली बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस एरिया, करगली बाजार, जरीडीह बाजार आदि में भी खासा असर देखने को मिला। बेहद कम लोग बाजार में सामानों की खरीदारी करने को बाइक से व पैदल पहुंचे। वहीं, सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अन्य दिनों की अपेक्षा बहुत कम दिखी। बेवजह बाइक से बाजार में व सड़क पर घूमने वालों की संख्या नगण्य रही। इस बीच फुसरो बाजार क्षेत्र में बेरमो थाना की पुलिस टीम गश्त लगाती हुई नजर आईं। निर्धारित समय दोपहर दो बजे तक आवश्यक वस्तुओं की सारी दुकान बंद हो गईं।

chat bot
आपका साथी