बिजली कामगार 10 मार्च से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

जागरण संवाददाताचास झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की बैठक चास बिजली कार्यालय परिसर म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:56 PM (IST)
बिजली कामगार 10 मार्च से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
बिजली कामगार 10 मार्च से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

जागरण संवाददाता,चास: झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की बैठक चास बिजली कार्यालय परिसर में प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में की गई। रामकृष्णा ने कहा कि चार सूत्री मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गया तो 10 मार्च से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। कई बार ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड प्रबंधन से द्विपक्षीय वार्ता हुई, लेकिन प्रबंधन टाल मटोल की नीति अपना रही है। बिहार में वर्ष 2017 में छह प्रतिशत ऊर्जा भत्ता दिया जाता है, लेकिन झारखंड सरकार केवल आश्वासन दे रही है। उन्होंने कहा कि छह प्रतिशत ऊर्जा भत्ता का भुगतान करना होगा। ओवरटाइम, काल अवधि समाप्त होते ही पदोन्नति, स्नातक उत्तीर्ण कर्मियों को लिपिक पर नियुक्ति आदि का लाभ देना होगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की है कि विद्युत निगम को भी निजीकरण किया जाएगा। ताकि उपभोक्ता सीधे डीवीसी,एनपीटीसी एवं प्राइवेट कंपनी से विद्युत ले सके। अगर यही निर्णय लेना था तो व‌र्ल्ड बैंक से अरबों रूपया खर्च कर आधारभूत संरचना तैयार करने ट्रांसमिशन का जाल विछाने ग्रिड पर ग्रिड बनवाया जा रहा है। इसका हर हाल में विरोध करते हुए मुख्यमंत्री से अपील करते हुए रोका जाएगा। इस मौके पर प्रेम गोप, बलदेव मिश्रा, अजीत दास, शैलेन्द्र सिंह, दशरथ सिंह, विवेक, विपिन, रामदेव, प्रदीप चटर्जी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी