नावाडीह के 129 बूथ में 91,058 मतदाता देंगे वोट

- 58 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील 60 संवेदनशील व 11 केंद्र सामान्य घोषित संवाद सहयोगी सुरही (

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:20 AM (IST)
नावाडीह के 129 बूथ में 91,058 मतदाता देंगे वोट
नावाडीह के 129 बूथ में 91,058 मतदाता देंगे वोट

- 58 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 60 संवेदनशील व 11 केंद्र सामान्य घोषित संवाद सहयोगी, सुरही (बेरमो) : डुमरी विधानसभा अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के 129 बूथ में 91 हजार 58 मतदाता वोट देंगे। यहां के विभिन्न 86 भवन में 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नावाडीह के अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने बताया कि 48 भवन में एक-एक केंद्र, 33 भवन में दो-दो केंद्र एवं 5 भवन में तीन-तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं विभिन्न स्थानों में 16 क्लस्टर एवं 19 सेक्टर बनाए गए है। नावाडीह प्रखंड को दो जोन में विभाजित कर चुनाव कराया जाएगा। जोन एक में 48 और जोन दो में 81 मतदान केंद्र हैं। उनमें 58 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील, 60 को संवेदनशील एवं 11 मतदान केंद्र को सामान्य कोटि का घोषित किया गया है। इसके अलावा 29 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित कर वेबकास्ट के लिए चयनित किया गया है। वहीं 21 मतदान केंद्र को मॉडल और 5 मतदान केंद्र को पिक केंद्र बनाया जाएगा। सीओ ने बताया कि नावाडीह के 91,058 मतदाताओं में पुरुष 47,719 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 43,339 है। जबकि 1,082 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता हैं। --नावाडीह में बनाया गया 16 क्लस्टर : बीते लोकसभा चुनाव में नावाडीह में 15 क्लस्टर थे। विधानसभा चुनाव में क्लस्टरों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी गई है। इस बार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुंगोरांगामाटी में नया क्लस्टर बनाया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य उपकेंद्र पेंक, भूषण उच्च विद्यालय नावाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेगागढ़ा, पिपराडीह, परसबनी, मुंगो व भलमारा सहित मध्य विद्यालय नारायणपुर, कंजकिरो, सहरिया, चिरुडीह व भेंडरा के अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलामू, सुरही व बिरनी में क्लस्टर बनाए गए हैं।

---------------

मतदानकर्मियों के लिए हेलीकॉप्टर : डुमरी विधानसभा चुनाव में पहली बार नावाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित ऊपरघाट स्थित मुंगोरांगामाटी एवं डेगागढ़ा में बनाए गए क्लस्टर में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा। इसलिए दोनों क्लस्टर के निकट स्थान चिह्नित कर हेलीपैड बनाया जा रहा है। मुंगोरांगामाटी क्लस्टर अंतर्गत 3 एवं डेगागढ़ा क्लस्टर अंतर्गत 4 मतदान केंद्र हैं।

chat bot
आपका साथी