लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू

बोकारो : लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो श्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:52 PM (IST)
लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू
लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू

बोकारो : लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो श्मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि चुनाव की तैयारियों को लेकर हम सभी को अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए इसकी तैयारी अभी से ही करने की जरूरत है। उन्होंने 25 जनवरी को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर दिशा-निर्देश दिया। एसपी कार्तिक एस ने सभी पुलिस अधिकारियों को निदेशित किया कि संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों पर अभी से भ्रमण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लें एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। सभी थाना प्रभारी चुनाव से जुड़े सभी लंबित केस को शीघ्र निष्पादित कर लेने का निर्देश दिया गया।

--------------------

इन बातों की तैयारी करने का दिया गया निर्देश

---अति संवेदनशील, संवेदनशील या सामान्य बूथ को चिन्हित कर उसकी निगरानी की जाएगी।

---पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एक साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे।

---मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

---प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजनों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनेगी। बैठक में उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, एसडीओ सतीश चन्द्रा, प्रेम रंजन, मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, जेम्स सुरीन, डीएसपी पूनम ¨मज, ज्ञान रंजन, एस रजक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

------------

प्रमुख बिंदु

---250 नए बूथों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।

---सभी स्कूलों में चुनाव साक्षरता क्लब का गठन किया जाएगा

--- मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता ग्रुप का गठन प्रत्येक बूथों पर किया जाएगा।

--31 जनवरी तक प्रत्येक बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय आदि सुविधा का भौतिक सत्यापन होगा।

--- चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले या अपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा।

---बूथ कलस्टर बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी