शिक्षा मंत्री हुए स्वस्थ, मई में लौटेंगे झारखंड

भंडारीदह (बेरमो) कोरोना संक्रमित झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पूरी तर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:04 AM (IST)
शिक्षा मंत्री हुए स्वस्थ, मई में लौटेंगे झारखंड
शिक्षा मंत्री हुए स्वस्थ, मई में लौटेंगे झारखंड

भंडारीदह (बेरमो) : कोरोना संक्रमित झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। मई के पहले सप्ताह में वह चेन्नई से वापस झारखंड लौटेंगे। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में इलाजरत सूबे के शिक्षा मंत्री को अस्पताल से बुधवार को छुट्टी भी मिल सकती है। एमजीएम के डॉक्टरों ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ। उनके सभी ऑर्गन की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंगलवार को दैनिक जागरण के संवाददाता से फोन पर अपने स्वास्थ संबंधी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सब ठीक है बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर वह इसी माह चेन्नई के एक निजी फ्लैट में रह कर स्वास्थ लाभ लेंगे।

झारखंड लौटने के बाद रांची स्थित आवास में ही रहेंगे। बताया कि फिजियोथेरेपी से शरीर में काफी इम्प्रूव हुआ है। बताया कि अब खुद से अस्पताल परिसर में टहलता हूं। सुबह दूध रोटी, दोपहर को भात-दाल व सब्जी तथा रात में रोटी-सब्जी लेता हूं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि झारखंड लौटते ही नावाडीह में आइटीआइ कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने अपने पैतृक गांव अलारगो में हाई स्कूल निर्माण कराने की बात कही। इसके लिए ग्रामीणों से उन्होंने भूमि उपलब्ध कराने को कहा है। जागरण से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसको लेकर हेमंत सरकार जो भी जरूरी गाइडलाइन जारी कर रही है, उसे लोग पूरी तरह से पालन करें। बता दें कि शिक्षा मंत्री पिछले छह माह से भी अधिक समय से अस्पताल में हैं। शिक्षा मंत्री गत 28 सितंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें रांची रिम्स में इला ज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां पर स्थिति में सुधार नहीं होने पर मेडिका में भर्ती कराया गया था, वहां से गंभीर अवस्था में एयर एंबुलेंस से चेन्नई एमजीएम में भर्ती कराया गया था, जहां एमजीएम के डॉक्टरों ने आखरी विकल्प को अपनाते हुए गत 10 नवंबर को उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया था।

chat bot
आपका साथी