रोजगार मेला में आए 800 आवेदन

स्वांग (बेरमो) : गोमिया प्रखंड के साड़म में संचालित प्रशिक्षण एवं कौशल विकास केंद्र में मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:14 PM (IST)
रोजगार मेला में आए 800 आवेदन
रोजगार मेला में आए 800 आवेदन

स्वांग (बेरमो) : गोमिया प्रखंड के साड़म में संचालित प्रशिक्षण एवं कौशल विकास केंद्र में मंगलवार को सक्षम झारखंड के तहत ब्लू¨मग लाइफ बहुउद्देशीय सेवा कंपनी की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद ¨सह एवं गोमिया इंटर कॉलेज के प्राचार्य दामोदर पांडे ने संयुक्त रूप से किया। रोजगार मेला में लगभग 800 युवक-युवतियों ने आवेदन दिया। कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षित 500 युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने का भरोसा दिया गया। रोजगार मेला में टाटा स्काई झारखंड, डिस्टिल इंडिया लिमिटेड हरियाणा, वेलस्पन इंडिया गुजरात, एसबीआई कार्ड झारखंड एवं इड्ज टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली आदि कंपनियों ने भाग लिया। ब्लू¨मग लाइफ के निदेशक डॉ एके ¨सह ने बताया कि आवेदन करनेवाले सभी युवक एवं युवतियों को जल्द ही अन्य कई कंपनियों में समायोजित किया जाएगा। साड़म में फिर से रोजगार मेला आयोजित होगा। कहा कि कौशल विकास के तहत युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है।

झारखंड सरकार कौशल विकास के तहत रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर सभी को रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है। मौके पर ब्लू¨मग लाइफ के उप निदेशक नीतीन रावत, रवि राज, अशोक यादव, रोहित यादव, शम्भू प्रजापति आदि थे।

chat bot
आपका साथी