राष्ट्र के विकास में डीवीसी प्रबंधन दे रहा योगदान

बोकारो थर्मल (बेरमो) डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट के परियोजना प्रधान सुप्रियो गुप्ता ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 09:32 PM (IST)
राष्ट्र के विकास में डीवीसी प्रबंधन दे रहा योगदान
राष्ट्र के विकास में डीवीसी प्रबंधन दे रहा योगदान

बोकारो थर्मल (बेरमो) : डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट के परियोजना प्रधान सुप्रियो गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि देश को बिजली की रोशनी से जगमगाने को डीवीसी तत्पर है। डीवीसी का मूल उद्देश्य 'हमसे है लाखों चेहरों पर मुस्कान', जिसे चरितार्थ करते हुए निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत वर्ष 1981 से ही संयंत्र की दस किलोमीटर परिधि स्थित गांवों के विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ राष्ट्र के विकास में डीवीसी प्रबंधन योगदान दे रहा है।

वर्तमान में डीवीसी की ओर से बोकारो थर्मल पावर प्लांट के सीएसआर मद से पोषक क्षेत्र अंतर्गत 17 पंचायतों के कुल 64 गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक प्रोन्नयन, सांस्कृतिक एवं खेलकूद, सामाजिक, वानिकीकरण आदि के कार्य कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार एवं झारखंड सरकार के स्वच्छ भारत मिशन, कौशल विकास योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करते हुए संपूरक के रूप में डीवीसी का बोकारो थर्मल पावर प्लांट सीएसआर के मद से अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

chat bot
आपका साथी