कोरोना से बचाव को डीवीसी प्रबंधन कर रहा जागरूक

बोकारो थर्मल क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने व बचाव के लिए डीवीसी प्रबंधन ने बुधवार को जागरूकता अभियान शुरू किया। इसके तहत ऑटो से माइक के जरिये लोगों को कोविड-19 के बारे में बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:05 PM (IST)
कोरोना से बचाव को डीवीसी प्रबंधन कर रहा जागरूक
कोरोना से बचाव को डीवीसी प्रबंधन कर रहा जागरूक

संस, बोकारो थर्मल (बेरमो): बोकारो थर्मल क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने व बचाव के लिए डीवीसी प्रबंधन ने बुधवार को जागरूकता अभियान शुरू किया। इसके तहत ऑटो से माइक के जरिये लोगों को कोविड-19 के बारे में बताया गया। साथ बचाव के लिए नियमों का पालन करने और एंटी कोरोना वैक्सीन लगवाने का अनुरोध लोगों से किया गया। जागरूकता से संबंधित पर्चे भी बांटे गए। डीवीसी के सीएसआर प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में बोकारो थर्मल में कोरोना का फैलाव हो रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और एंटी कोरोना वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया। कहा कि सभी लोग सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मास्क लगाएं और एक-दूसरे से शारीरिक दूरी रखें।

chat bot
आपका साथी