सामाजिक व आर्थिक विकास के प्रति समर्पित डीवीसी : दत्ता

बोकारो दामोदर घाटी निगम अपने कमांड क्षेत्र में सामाजिक व आर्थिक विकास के प्रति समर्पित है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 11:00 PM (IST)
सामाजिक व आर्थिक विकास के प्रति समर्पित डीवीसी : दत्ता
सामाजिक व आर्थिक विकास के प्रति समर्पित डीवीसी : दत्ता

बोकारो : दामोदर घाटी निगम अपने कमांड क्षेत्र में सामाजिक व आर्थिक विकास के प्रति समर्पित है। निगम विद्युत उत्पादन एवं पारेषण के साथ-साथ बाढ़ नियंत्रण, सिचाई, जल आपूर्ति तथा भू-संरक्षण की जिम्मेदारियों का भी बखूबी निर्वहन कर रहा है। उक्त बातें डीवीसी के 74वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता ने कही। कहा कि डीवीसी की सदैव यह कोशिश रहती है कि अपने विद्युत उपभोक्ताओं को उचित दरों पर बेहतर सेवा तथा उत्कृष्ट विद्युत आपूर्ति करें। डीवीसी अपने उपभोक्ताओं से बेहतर संबंध बनाने के लिए सदैव तत्पर रहता है। कहा कि देश के इस विकास यात्रा में डीवीसी का चंद्रपुरा संयंत्र भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने सितंबर 2020 में भारत के सेंट्रल सेक्टर थर्मल पावर स्टेशन में सीटीपीएस 94.6 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर और अक्टूबर 2020 में 96.16 फीसद के साथ प्रथम स्थान पर होने पर कर्मियों के लिए गर्व की बात बताया। कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सीटीपीएस प्लांट में कोई भी बायलर ट्यूब लिकेज नहीं हुआ है, यह भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर आल वैली आइडीएशन प्रतियोगिता में डीवीसी चंद्रपुरा के टीम को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। इस टीम में अधीक्षण अभियंता राजीव रंजन सिन्हा, अंकुर कुमार मुंडा, रौशन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह शामिल थे। कोरोना बीमारी में हुई मौत पर डीवीसी कर्मियों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता डी दास, एसके शर्मा, वरीय अपर निदेशक सुशील मिश्रा, उपमहाप्रबंधक राकेश रंजन, अधीक्षण अभियंता एम रंगास्वामी, अपर निदेशक दिलीप कुमार, उप निदेशक तारिक सईद, अजय कुमार सिंह, रवींद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, अक्षय कुमार, पीके झा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी