बेरमो में याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

बेरमो भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बुधवार को बेरमो कोयलांचल में याद ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:51 PM (IST)
बेरमो में याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
बेरमो में याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

बेरमो : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बुधवार को बेरमो कोयलांचल में याद किए गए। भाजपा की ओर से उनका बलिदान दिवस जगह-जगह मनाया गया। फुसरो स्थित पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाजपा के फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद कुमार सिंह ने की। पूर्व सांसद पांडेय ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी व देशभक्त थे। उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद के आवासीय कार्यालय परिसर में दर्जनों पौधे लगाए। मौके पर भामसं नेता रवींद्र मिश्रा, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, मधुसूदन प्रसाद सिंह, संत सिंह, वैभव चौरसिया, सुमीत सिंह, अनिल गुप्ता, अर्चना सिंह, दिनेश सिंह, रोहित मित्तल, मृत्युंजय पांडेय, राधा देवी, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे। वहीं, अंगवाली मंडल भाजपा के अध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय सामुदायिक भवन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। यहां भाजपा नेता हिमाचल मिश्रा, पीतांबर मिश्रा, संजय कपरदार, अनिल मिश्रा, संदीप मिश्रा, विजय रविदास, लक्ष्मण रविदास, वरुण जायसवाल, भूषण महली, शंकर पॉल, दीनदयाल मिश्रा, चंदन सोनी आदि मौजूद थे। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पिलपिलो शिव मंदिर परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री तारकेश्वर महतो ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया। अब उनके सपनों का भारत बन रहा है। यहां आरएसएस के नावाडीह खंड कार्यवाह कुंवर महतो, सहायक खंड कार्यवाह लालचंद महतो व भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री भैरव महतो सहित ललन कुमार, मनोज कुमार, दिलीप तुरी, सुरेश प्रजापति, भागीरथ महतो, रवि साव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बोकारो थर्मल स्थित भाजपा कार्यालय में भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। बताया कि 23 जून-1953 को रहस्यमयी परिस्थिति में उनकी मृत्यु हुई। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद ने की। मौके पर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विश्वनाथ यादव व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह सहित कुमार प्रमोद, संजय मिश्रा, शिवकुमार राम, सीमा देवी, बालगोविद महतो, अमरदीप साव, प्रफुल्ल ठाकुर, दिलीप राम, मृत्युंजय साव, तपेश्वर ठाकुर, सुनीता सिंह, प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे। गोमिया प्रखंड की होसिर पश्चमी पंचायत स्थित भाजपा कारीगर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक देवनारायण प्रजापति के आवासीय परिसर में डॉ. मुखर्जी याद किए गए। यहां पौधारोपण भी किया गया। मौके पर धनेश्वर प्रसाद, तारमेश्वर प्रजापति, योगेंद्र प्रसाद, अमन कुमार, पप्पू प्रसाद, प्रकाश प्रजापति आदि मौजूद थे। स्वांग अतिथिगृह परिसर में डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दर्जनों पौधे लगाए गए। यहां भाजपा नेता डॉ. सुरेंद्र राज, रामजी प्रसाद, विजयानंद प्रसाद, चंदना डे, जितेंद्र त्रिपाठी, विनोद यादव, घनश्याम डे, संदीप प्रसाद, कृष्णदयाल सिंह आदि उपस्थित थे। तेनुघाट स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। उसके बा तेनुघाट चौक स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस दौरान योगेंद्र पांडेय, तेजनारायण तिवारी, मुन्ना श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, प्रीतम यादव, संजय कुमार आदि मौजूद थे। गोमिया के बैंकमोड़ स्थित गायत्री गेस्टहाउस के प्रांगण में डॉ. मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। साथ ही स्थानीय कार स्टैंड में कई पौधे लगाए गए। यहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार सहित भाजपा नेता डॉ. सुरेंद्र राज, राजकुमार प्रसाद, गंदौरी राम, दरबारी मांझी, रोहित यादव, शीला रानी, दीपक ठाकुर, अंकित रवानी, अजय तिवारी, उमेश ठाकुर, द्वारिका रवानी, ओमकिकर स्वर्णकार, रंजीत मोहस्सिल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी