मोबाइल दुकान में हुई चोरी का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

संस ललपनिया (बेरमो) कंडेर बाजार स्थित मोबाइल दुकान में 14 जून को हुई चोरी का महुआट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:51 PM (IST)
मोबाइल दुकान में हुई चोरी का उद्भेदन, दो गिरफ्तार
मोबाइल दुकान में हुई चोरी का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

संस, ललपनिया (बेरमो) : कंडेर बाजार स्थित मोबाइल दुकान में 14 जून को हुई चोरी का महुआटांड़ थाना की पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। शुक्रवार को थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि कंडेर निवासी फारूख अब्दुल्ला की मोबाइल दुकान की छप्पर काट कर करीब डेढ़ लाख के सामान की चोरी की गई थी। अनुसंधान के क्रम में दो चोर तबरेज अंसारी, महताब आलम को शुक्रवार को हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र से स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर छह मोबाइल, एक इन्वर्टर, एक लेमिनेशन मशीन, एक ब्लोवर मशीन, एक स्टेबाइजर, एक हीटिग मशीन बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन मारुति 800 डब्ल्यूबी 02 एस को भी बरामद किया है। चोरी किए गए मोबाइल फोन में सिमकार्ड डालकर इस्तेमाल किया जा रहा था। टेक्निकल सेल के माध्यम से ट्रेस कर अभियुक्तों को सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों आरोपितों में से महताब पेशेवर अपराधी है। पहले भी एक लूटकांड का मामला दर्ज है। वह जेल भी जा चुका है।

एक फोन काल ने खोल दिया सारा राज : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकान से चोरी किए गए मोबाइल फोन में से तरबेज अंसारी ने एक मोबाइल में सिम डाल किसी को एक बार फोन किया था। जिसके आधार पर टेक्निकल सेल ने आरोपितों को ढूंढ़ निकाला। पुलिस ने तरबजे अंसारी के यहां से छह मोबाइल फोन एवं महताब आलम के यहां से सारा सामान बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार महताब सहित दो अन्य को महुआटांड़ थाना की पुलिस ने दिसबंर 2020 को लूट के मामले में जेल भेजा था। महताब करीब डेढ़ माह पहले ही जेल से बाहर आया था।

chat bot
आपका साथी