गड्ढों में हिचकोले खा रहा धनबाद-चंदनकियारी-पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग

चंदनकियारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने भारी वाहनों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए 20

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:30 PM (IST)
गड्ढों में हिचकोले खा रहा धनबाद-चंदनकियारी-पुरुलिया राष्ट्रीय  राजमार्ग
गड्ढों में हिचकोले खा रहा धनबाद-चंदनकियारी-पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग

चंदनकियारी: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने भारी वाहनों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए 2018 में धनबाद-चंदनकियारी-पुरुलिया राज्यपथ को राष्ट्रीय उच्चपथ का दर्जा दिया। ताकि, केंद्रीय सहयोग से उक्त सड़क का मजबूतीकरण किया जा सके। साथ ही, बढ़ते आवागमन में सुगमता व ट्रैफिक दवाब को कम किया जा सके। इसके पूर्व उक्त सड़क के निर्माणकार्य व मरम्मत राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग के अधीन बोकारो पथ प्रमंडल के पास था। एनएच में अधिग्रहण से राहगीरों व आमजनों को सड़क की बेहतरी की भी उम्मीद जगी, लेकिन राष्ट्रीय उच्चपथ प्रमंडल को हस्तांतरित होने के तीन साल बाद भी सड़क खस्ताहाल है। फलस्वरूप, चंदनकियारी के सितानाला से मुर्गातल स्थित पश्चिम बंगाल सीमा तक उक्त सड़क पर दर्जनों जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए, जो अक्सर ही छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है, जिससे स्थानीय राहगीरों समेत इस सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों का चलना खतरे से खाली नहीं है। विगत दिनों चंदनकियारी उक्त सड़क पर कई सड़क दुर्घटनाएं घटी, जिसमें चंदनकियारी स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिरने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। बता दें कि उक्त सड़क के निर्माण को लेकर राष्ट्रीय उच्चपथ प्रमंडल की ओर से तीन महीने पूर्व ही संविदा आवंटित की जा चुकी है, जिसका शिलान्यास भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ऑनलाइन कर चुके हैं, लेकिन इसके निर्माण या मरम्मत की दिशा में विभाग या संवेदक अब तक प्रयासरत नहीं दिखते।

chat bot
आपका साथी