कथारा कोलियरी जल्द चालू करने की मांग

संवाद सहयोगी कथारा (बेरमो) जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में जोनल सचिव श्याम बिहारी सिंह दिनकर की अध्यक्षता में एनसीओईए सीटू कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:21 PM (IST)
कथारा कोलियरी जल्द चालू करने की मांग
कथारा कोलियरी जल्द चालू करने की मांग

संवाद सहयोगी, कथारा (बेरमो) :

जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में जोनल सचिव श्याम बिहारी सिंह दिनकर की अध्यक्षता में एनसीओईए सीटू कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को की गई। इसमें सभी सार्वजनिक क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथ सौंपे जाने के खिलाफ 23 सितंबर को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। कहा कि प्रबंधन की इच्छा शक्ति के कमी के कारण कथारा कोलियरी में उत्पादन ठप हो गया है। सीटू ने मांग की कि कथारा कोलियरी में उत्पादन अविलंब चालू किया जाए।

मौके पर सीटू राज्य कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, बोकारो जिला कमेटी के सचिव पीके विश्वास, प्रदीप कुमार विश्वास, कमलेश गुप्ता ,निजाम अंसारी ,क्यामुद्दीन अंसारी, दीनबंधु प्रसाद, नवेदुल हक, नवी हुसैन, तस्लीम आलम ,राज कुमार ,सुरेश प्रसाद, शहजादा, समीर सेन गुप्ता, इस्लाम सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी