आंदोलनकारी निर्मल महतो की शहादत दिवस मनाने का लिया गया निर्णय

करगली (बेरमो) झामुमो उलगुलान फुसरो नगर कमेटी की बैठक बुधवार को रानीबाग स्थित कार्याल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:40 PM (IST)
आंदोलनकारी निर्मल महतो की शहादत दिवस मनाने का लिया गया निर्णय
आंदोलनकारी निर्मल महतो की शहादत दिवस मनाने का लिया गया निर्णय

करगली (बेरमो): झामुमो उलगुलान फुसरो नगर कमेटी की बैठक बुधवार को रानीबाग स्थित कार्यालय में बिरन लोहार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आठ अगस्त को झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाने, संगठन को मजबूत करने, पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस संबंध में 17 अगस्त को विभिन्न मांगों को लेकर फुसरो नगर परिषद कार्यालय में ज्ञापन देने आदि विषयों को लेकर चर्चा हुई। केंद्रीय सचिव दिगंबर महतो ने कहा कि विस्थापितों एवं झारखंडवासियों के हक और अधिकार के लिए झामुमो उलगुलान आंदोलन करता रहा है। कहा कि बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा स्थानीय लोगों की उपेक्षा की जा रही है, आउटसोर्सिंग कंपनी यहां के युवकों को रोजगार दे। अन्यथा, उनके खिलाफ झामुमो उलगुलान आंदोलन करने को विवश होगी। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर एजेंडा तैयार करें और प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर ज्ञापन देकर आंदोलन करने की तैयारी करें। जिला अध्यक्ष रंजीत महतो ने कहा कि झामुमो उलगुलान का जन्म आंदोलन से हुआ है। अलग राज्य के लिए हमारे अनेकों झारखंड वासियों ने कुर्बानी दी। अब अपने अधिकार के लिए आंदोलन करने की जरूरत है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधु पासवान ने कहा कि झारखंड सरकार सभी मामले पर फेल है। फुसरो नगर क्षेत्र में कमीशन खोरी और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसके खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है। मौके पर मनोज कुमार रजक, जयकुमार टुडू, शंभूनाथ महतो, मुन्ना उरांव, हरेंद्र ठाकुर, हेमलाल महतो, श्रवण कुमार, पुनीत गिरि, संजय विश्वकर्मा, जितेंद्र ठाकुर, बद्री प्रसाद महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी