दामोदर में बहे बोकारो के तीन छात्रों में दो का शव धनबाद में मिला

जागरण संवाददाता बोकारोरविवार को दामोदर नदी के तेज बहाव में नहाने के दौरान बहे तीन छात्रों में दो का शव धनबाद में बरामद हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 12:42 AM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 12:42 AM (IST)
दामोदर में बहे बोकारो के तीन छात्रों में दो का शव धनबाद में मिला
दामोदर में बहे बोकारो के तीन छात्रों में दो का शव धनबाद में मिला

जागरण संवाददाता, बोकारो:

रविवार को दामोदर नदी के तेज बहाव में नहाने के दौरान बहे तीन छात्रों में दो का शव धनबाद में मिला।

एक छात्र हर्ष राज का शव धनबाद के महुआ थाना इलाके में ग्रामीणों ने खोज निकाला। जबकि, दूसरे छात्र बसंत कुमार उर्फ भोलू का शव मुनीडीह ओपी क्षेत्र के गनसाडीह स्थित बालू बैंडर के सामने दामोदर नदी में पाया गया। बसंत का शव शाम को मिला था, जिसकी सूचना मिलते ही दोनों लापता छात्रों के स्वजन मौके पर पहुंचे, जहां बसंत के स्वजन ने उसकी पहचान की। शुभम के न मिलने से उसके स्वजनों रोते बिलखते वापस लौट गए। एनडीआरएफ की टीम मंगलवार को सेक्टर बारह बगराइबेड़ा निवासी शुभम कुमार मिश्रा की तलाश करेगी। सोमवार को धनबाद के सुदामडीह तक टीम के सदस्य हरला थाना पुलिस के साथ गए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इधर, लापता छात्रों के स्वजनों के रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि रविवार की सुबह आठ छात्र सेक्टर नौ के भतुआ बालू घाट के पास नहाने गए थे। तीन छात्रों में हर्ष, शुभम व बसंत पानी के तेज बहाव में बह गए। इन्हें बचाने की कोशिश बाहर मौजूद दोस्त नितिन ने की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सभी छात्र बगैर किसी को बताए अपने-अपने घर से गए थे। कुछ देर बाद सेक्टर तीन निवासी नितिन ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद हरला थाना इंचार्ज जय गोविद प्रसाद गुप्ता ने तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। चास सीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाने का प्रयास शुरू हुआ। रविवार को कोई गोताखोर नहीं पहुंचे। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी में बहे तीनों छात्रों की तलाश शुरू की।।

chat bot
आपका साथी