डीएवी ललपनिया में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता

संस ललपनिया (बेरमो) डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में आनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता शनि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:19 AM (IST)
डीएवी ललपनिया में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता
डीएवी ललपनिया में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता

संस, ललपनिया (बेरमो) : डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में आनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता शनिवार को हुई। इसमें विद्यालय के कक्षा तीन से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। प्राचार्या उषा राय के निर्देश में शिक्षिका ज्योति कुमारी, चयनिका पाल, नेहा रानी, मधु कुमारी कविता कुमारी तथा वंदना कुमारी की देखरेख इस प्रतियोगिता को तीन वर्गो में बांटा गया था। कक्षा नवम से बारहवीं कि छात्राओं श्रद्धानंद हाउस की सपना कुमारी प्रथम, अंजलि कुमारी और आकांक्षा सोरेन ने द्वितीय तथा तथा विवेकानंद हाउस की स्मृति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा षष्ठम से अष्टम की छात्राओं में आकाशी रानी प्रथम, मोनिका कुमारी द्वितीय तथा बुशरा नूरी और परी नाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन से पांच के बीच हुई प्रतियोगिता में इत्तेका जीशान प्रथम, आराध्या श्रेयांस द्वितीय, अलीशना जीशान तथा शिवानी कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस आनलाइन मेंहदी प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में वरीय शिक्षक आरएन राय तथा सीसीए प्रभारी संदीप कुमार थे। वहीं डीएवी में खेल प्रशिक्षक अजमल हुसैन ने सीबीएसइ और खेलो इंडिया अभियान के तहत विभिन्न चरणों में आनलाइन शतरंज प्रतियोगिता कराया। इसमें रोहित, अनीश, सौरभ, गिरिश, इमाम, दुर्गा, शुभम और कृतिका अव्वल रही। मौके पर मनोज कुमार सिंह व कैलाश प्रसाद थे।

chat bot
आपका साथी