बेटी पैदा हुई तो विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला,मामला दर्ज

अमलाबाद ओपी क्षेत्र स्थित मानपुर निवासी विवाहिता सीमा देवी ने इसी गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:58 PM (IST)
बेटी पैदा हुई तो विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला,मामला दर्ज
बेटी पैदा हुई तो विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला,मामला दर्ज

संवाद सहयोगी,चंदनकियारी:

अमलाबाद ओपी क्षेत्र स्थित मानपुर निवासी विवाहिता सीमा देवी ने इसी गांव के अपने पति समीर ठाकुर,ससुर गौउर ठाकुर,सास शारदा देवी सहित देवर विक्रम व अमित पर प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज कराया है। जिसके तहत कहा कि पीड़िता की शादी वर्ष 2015 में मानपुर निवासी समीर ठाकुर से हिदू रीति रिवाज से हुई थी। जिसमे पिता ने अपने साम‌र्थ्य के अनुसार दान दहेज भी देकर बेटी को विदा किया था। इस दौरान में उसे एक पांच वर्षीय पुत्र व दो पुत्री क्रमश: चार व तीन वर्ष पूर्व हुई। कहा कि लगातार दो बेटी पैदा होने से ससुरालवाले पीड़िता को बिना वजह अक्सर ही प्रताड़ित करते हुए पिता से पांच लाख रुपये समेत बाइक व एसी की मांग की जाने लगी। जिसे देने में असमर्थ पिता ने कई बार उनसे मिन्नतें भी किया। इसी क्रम में विगत वर्ष के जनवरी महीने में देवर विक्रम ठाकुर द्वारा पीड़िता के साथ गलत नियत से छेड़खानी भी किया गया। जिसका विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। जिसका मामला भी स्थानीय ओपी में दर्ज किए जाने का उल्लेख है। तभी से पीड़िता प्रताड़ित होकर अपने मायके में रह रही है।

chat bot
आपका साथी