होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल एडवाइजरी जारी

जागरण संवाददाता बोकारो स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को दवा के लिए मेडिकल एडवाइजरी जारी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:51 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:51 AM (IST)
होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल एडवाइजरी जारी
होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल एडवाइजरी जारी

जागरण संवाददाता, बोकारो: स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें संक्रमित व्यक्तियों को बीमारी के लक्षण के आधार पर निबंधित चिकित्सकों के मार्गदर्शन में दवा लेने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी के अनुसार, जिन संक्रमित व्यक्तियों में बुखार, खांसी, बदन में दर्द, थकावट, सूंघने व स्वाद की शक्ति खत्म होने, सांस लेने में कठिनाई, दस्त, पेट की तकलीफ के लक्षण या समस्या होने पर निबंधित चिकित्सक के मार्गदर्शन में दवाइयां ली जा सकती हैं। विभाग ने बाकायदा दवा के नाम भी सुझाए गए हैं। मरीजों को दिन में पांच बार गुनगुना पानी में नमक डालकर अथवा बेटाडीन से गलगला करने तथा एक ग्लास हल्दी वाले दूध का सेवन करने की सलाह दी गई है।

------

ये दवा लेने की दी गई है सलाह :

- डॉक्सीसाइक्लिन-100 एमजी: एक-एक गोली दिन में दो बार पांच दिनों तक

- आइवरमेक्टिन-12 एमजी : एक गोली रात में खाने के दो घंटे बाद तीन रात तक

- पैरासीटामॉल-500 एमजी : एक गोली बुखार होने पर

- विटामिन सी टैबलेट सेलिन-500 : एक गोली दिन में एक बार, एक महीने तक

- जिक टैबलेट-50 एमजी जिकोविट या एसाजिक या जिरकोनिया : एक गोली दिन में एक बार, एक महीने तक।

- विटामिन-डी 2500 आइयू : एक गोली दिन में एक बार दस दिनों तक।

- मोंटेलुकास्ट तथा लेवोसेट्रिजिन : एक गोली रात में एक बार दस दिनों तक।

- पेंटोप्राजोल 40 एमजी : एक गोली दिन में एक बार।

- मेट्रोनिंडाजोल-400 एमजी : दस्त होने पर एक-एक गोली दिन में तीन बार पांच दिन तक।

- एन एसेटिल सिस्टाइन-600 एमजी : एक गोली रात में एक बार अधिक खांसी होने पर।

chat bot
आपका साथी