प्रबंधक-ठीकेदार की गठजोड़ से बेहाल ठेका मजदूर

-- बीएसएल के इंगॉट मोल्ड फाउंड्री से निकाले गए ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन जागरण संवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:08 AM (IST)
प्रबंधक-ठीकेदार की गठजोड़ से बेहाल ठेका मजदूर
प्रबंधक-ठीकेदार की गठजोड़ से बेहाल ठेका मजदूर

-- बीएसएल के इंगॉट मोल्ड फाउंड्री से निकाले गए ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन जागरण संवाददाता, बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले इंगॉट मोल्ड फाउंड्री के मजदूरों ने मुख्य महाप्रबंधक के कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन किया। मौके पर यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन ठेका मजदूरों की अनदेखी कर रही है। सारा टेंडर फाइनल होने के बावजूद चार माह से आंदोलनरत इंगॉट मोल्ड फाउंड्री के मजदूरों का गेट पास नहीं बना।

कहा कि संवेदक प्रबंधन के साथ मिलकर ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेतन तथा सामाजिक सुरक्षा से वंचित रखे हुए है। कुशल मजदूरों को काम से बाहर करने और अकुशल मजदूरों से कम पैसा पर काम लेने का प्रचलन बना लिया गया है। जो सरासर सुरक्षा नियमों की अवहेलना है। कहा कि इंगॉट मोल्ड फाउंड्री के इन ठेका मजदूरों ने बेहतर उत्पादन में अपनी अहम भूमिका निभाई, लेकिन चार माह से यह मजदूर दर-दर की ठोकर खाने को विवश हैं।

महामंत्री ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि ठेका मजदूरों की मांगों पर अविलंब फैसला नहीं लिया गया तो 22 अक्तूबर को विभागीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में राजीव सिंह, आनंद, पप्पू, प्राण सिंह, एसपी सिंह, प्रदीप, संजय, विजय, रमेश, जब्बार, एसके पाल, जावेद सहित अन्य ठेका मजदूर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी