बीएसएल व जेएससीए में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए बनी सहमति

जागरण संवाददाता बोकारो बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का रास्ता साफ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 12:12 AM (IST)
बीएसएल व जेएससीए में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए बनी सहमति
बीएसएल व जेएससीए में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए बनी सहमति

जागरण संवाददाता, बोकारो :

बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का रास्ता साफ हो गया। शुक्रवार पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुरूप बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ रांची क्रिकेट स्टेडियम देखने पहुंचे। यहां जेएससीए के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया तथा दोनों पक्षों के बीच सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद सहमति बनी। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को बोकारो स्टील की ओर से इस बात का भरोसा दिया गया कि मार्च के अंत तक जमीन का हस्तांतरण कर दिया जाएगा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो स्टेडियम का निर्माण इसी वर्ष प्रारंभ भी हो जाएगा। दोनों पक्षों के बीच बातचीत में इस बात की सहमति बनी कि जेएससीए बीएसएल के शर्तों को पूरा करेगा।

सेल प्रबंधन 20 एकड़ जमीन हस्तांतरित के बदले जमीन का प्रचलित बाजार मूल्य के मुताबिक शुल्क राशि सेल को देगा। इसके अतिरिक्त स्टेडियम का एक छोर बोकारो स्टील के नाम से रहेगा। मौके पर उपस्थित बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने निदेशक प्रभारी को बताया कि बोकारो का स्टेडियम सुंदर होगा। यहां वह सभी सुविधाएं जेएससीए बहाल करेगा जो बेहतर होगा। इससे बोकारो का भी विकास होगा। बोकारो से गई टीम ने रांची स्टेडियम केके विभिन्न भागों जैसे कि ड्रेसिग रूम, क्लब हाउस, जिम, वीवीआईपी रूम का जायजा लिया । मौके पर जेएससीए के सदस्य व बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दोनों के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि बोकारो में क्रिकेट स्टेडियम उनका सपना है। इसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है। इससे बोकारो में रोजगार का अवसर का भी सृजन होगा। विदित हो कि बीते सप्ताह जेएससीए की टीम बोकारो आई थी। तब टीम ने स्टेडियम के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना भी किया। बालीडीह विस्थापित कॉलेज के नजदीक जमीन चिह्नित की गई है।

chat bot
आपका साथी