आम बागवानी को मिला प्रशिक्षण

ससं सुरही (बेरमो) नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बिरसा हरित ग्राम यो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:06 PM (IST)
आम बागवानी को मिला प्रशिक्षण
आम बागवानी को मिला प्रशिक्षण

ससं, सुरही (बेरमो):

नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी को बेहतर तरीके से करने को ले रोजगार सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक पीयूषमयी एवं कुलदीप कुमार महतो ने प्रोजेक्टर के माध्यम से आम बागवानी को स्थल चयन करने, गड्ढा खोदने के आकार, पेड़ लगाने, सिचाई करने की विधि, बागवानी के समुचित देखभाल करना, तैयार फल को तोड़ने, भंडारण एवं उन्हें बाजार तक पहुंचाने की जानकारी दी गई। बीडीओ पीसी दास ने बताया कि पूरे विश्व में हो रहे आम के कुल उत्पादन में भारत में आम का उत्पादन 45 प्रतिशत होता है। झारखंड में आम उत्पादन के लिए उचित जमीन उपलब्ध है। इसके माध्यम से किसान तीन साल के मेहनत कर 40 साल तक बेहतर आमदनी कर सकता है। बीपीओ मोहितानंद मोहित ने बताया कि पंद्रह दिनों में आम बागवानी को ले पौध उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके पहले बागवानी को ले किए गए गड्ढा व खाद डालने का काम किया जाएगा। यहां कनीय अभियंता विश्वनाथ महतो, कमाल अख्तर, रोजगार सेवक दिगंबर महतो, ईश्वर साल, नन्हें परवेज, बुलाकी महतो, राजेश दसौंधी, रामेश्वर महतो, उमेश कुमार, मो इस्लाम, चंद्रदीप तुरी, मुस्ताक अंसारी, मनोज कुमार, एफटीसी वासुदेव महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी