स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव

चास: चास नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एसबीएन स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:00 PM (IST)
स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव
स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव

चास: चास नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एसबीएन स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों ने मन के भाव को कागज में उतार कर स्वच्छता के बारे में बताने का काम किया। नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता अनिवार्य है। बीमारियों से बचना है तो स्वच्छता को अपनाना होगा। उन्होंने शिक्षकों को श्रम दान कर अपने घर के साथ आसपास को साफ रखने की अपील की। स्वच्छता को अपनाकर ही समृद्ध देश व समाज का निर्माण हो सकता है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। झाडू लगाने से स्वच्छता पूरा नहीं हो सकती है। लोगों के मन स्वच्छता का भाव लाना होगा। उन्होंने बच्चों को भोजन करने के पूर्व साबुन से हाथ धोने की आदत डालने को कहा। लोगों के सहयोग से ही शहर को साफ व सुंदर बनाया जा सकता है। इस मौके पर मुकेश पाठक, शिव कुमार, बंटी पाठक, प्रमोद ¨सह, ¨ब्रदा कुमार, सतीश कुमार, शैलेश कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी