स्वच्छता को जीवन में अपनाने की जरूरत

बोकारो : सीआरपीएफ की 26वीं वाहिनी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:23 PM (IST)
स्वच्छता को जीवन में अपनाने की जरूरत
स्वच्छता को जीवन में अपनाने की जरूरत

बोकारो : सीआरपीएफ की 26वीं वाहिनी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा के उद्देश्य से कई सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अधिकारियों व जवानों ने चास अनुमंडलीय अस्पताल, जेल रोड, आश सदन, निर्मल सदन परिसर की साफ-सफाई की। कमांडेंट अखिलेश कुमार ¨सह ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपने जीवन में शमिल करना होगा। स्वच्छता से ही एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है। बताया कि सीआरपीएफ की ओर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बोकारो निवासियों से स्वच्छता के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने की अपील की। बोकारो को स्वच्छ व सुन्दर रखने में अपना सहयोग देने को कहा। सीआरपीएफ की ओर से झुमरा, स्वांग, नवाडीह, केदला, कोनार डैम एवं रहावन स्थित कैम्प द्वारा भी अपने प्रांगण एवं आसपास के गांवों में ग्रामीणों की मदद से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी