90 वर्ष की उम्र में पूरा हुआ तालाब खोदवाने का सपना

विकास गोस्वामी बहादुरपुर यह पुराने समय की बात है जल होगा तभी सुरक्षित कल होगा। इसी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:25 PM (IST)
90 वर्ष की उम्र में पूरा हुआ तालाब खोदवाने का सपना
90 वर्ष की उम्र में पूरा हुआ तालाब खोदवाने का सपना

विकास गोस्वामी ,बहादुरपुर :

यह पुराने समय की बात है जल होगा तभी सुरक्षित कल होगा। इसी कल्पना को साकार करने के लिए कसमार प्रखंड के सोनपुरा में उनके पुत्र पिता कि अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए गांव में दो एकड़ जमीन में तालाब खुदवा रहे है। सोनपुरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 90 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार सिंह की अंतिम इच्छा थी कि गांव में एक भी बड़ा तालाब नहीं है। धार्मिक अनुष्ठान में उन्होंने सुना था कि सार्वजनिक जल स्त्रोत का निर्माण कराना अच्छा काम है। बड़े परिवार की देखरेख में उसे नहीं पूरा कर सके। उम्र के अंतिम पड़ाव में राजकुमार सिंह ने अपने बेटो के सामने यह मांग रखी। इस वर्ष बेटो के सहयोग से गांव में दो एकड़ में तालाब बना रहे हैं। ताकि पूरे सोनपुरा ग्राम को पानी की समस्या से निजात मिल सके। सोनपुरा पंचायत के राजस्व ग्राम में लगभग 2200 आबादी निवास करती है। जिसमें राजपूत, मुस्लिम, हरिजन, साव यादव व घटवार जाति के लोग रहते हैं। गांव में अब तक एकमात्र तालाब है, जिसमें ये लोग अपने जानवर से लेकर अन्य सभी काम करते है।

----------------

नये तालाब से मिलेगा लाभ : सोनपुरा राजस्व ग्राम में दो एकड़ जमीन पर सेवानिवृत्त शिक्षक 90 वर्षीय राजकुमार सिंह द्वारा बनाए जा रहे, तालाब से गांव के सारे लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। दो एकड़ के बड़े तालाब में आस-पास के गांव को इसका सीधा लाभ मिले सकेगा। तालाब से आसपास के गांव में सिचाई भी लोग आराम से कर सकते हैं। तालाब के चारों ओर कृषि कार्य हेतु काफी जमीन उपलब्ध है। वहीं आम जनों को पानी के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि यह तालाब पूरे गांव हित के लिए बनाया जा रहा है, जिसमें सभी लोग तालाब का उपयोग कर सकते हैं। जानवर से लेकर आम आदमी को इस बड़े तालाब से काफी लाभ मिलेगा। उन्होने कहां कि इसी सोच को लेकर गांव में तालाब का निर्माण करवा रहे हैं। इस काम में उनके पुत्र छौगा लाल सिंह, रतनलाल सिंह तथा संजय कुमार सिंह तीनों लगे हुए हैं ताकि पिता का सपना पूरा हो सके।

chat bot
आपका साथी