30 को मनाया जाएगा सीटू का स्थापना दिवस

कथारा (बेरमो) एनसीओइए संबंधित सीटू यूनियन कथारा क्षेत्रीय कमेटी का बैठक बुधवार को जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:10 AM (IST)
30 को मनाया जाएगा सीटू का स्थापना दिवस
30 को मनाया जाएगा सीटू का स्थापना दिवस

कथारा (बेरमो) : एनसीओइए संबंधित सीटू यूनियन कथारा क्षेत्रीय कमेटी का बैठक बुधवार को जारंगडीह स्थित कार्यालय में की गई। सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि यूनियन का स्थापना दिवस 30 मई को कथारा क्षेत्र के स्वांग में मनाया जाएगा। इसकी तैयारी में क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी जुट जाएं। सीसीएल प्रबंधन लॉकडाउन का लाभ उठाकर मजदूरों को आपस में लड़ाना चाह रही है। इसका सीटू विरोध करती है। प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ मजदूरों को गोलबंद होने की जरूरत है। कहा कि सीसीएल प्रबंधन केंद्र सरकार के इशारे में कई नए नियमों को लागू करने को आमदा हैद्ध इसे किसी भी सूरत में सीटू लागू नही होने देगा। बैठक के पहले राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन दो मिनट का मौन रख आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर कथारा क्षेत्रीय सचिव प्रदीप कुमार विश्वास, नवेदुल हक, कमलेश गुप्ता, मो निजाम अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, गौतम राम, नबी हुसैन, दीनबंधु प्रसाद, राजकुमार, समीर सेन, अरुण सेन गुप्ता, मो मुस्तफा, तस्लीम अख्तर, बंगाली पासवान, गोपाल महतो, सुरेश प्रसाद यादव, मकसूद आलम मो सिद्दीक अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी