जवानों को दिलाई गई कर्तव्यनिष्ठता की शपथ

करगली (बेरमो) सीआइएसएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) डा. दिनेश प्रताप परिहार ने बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:05 PM (IST)
जवानों को दिलाई गई कर्तव्यनिष्ठता की शपथ
जवानों को दिलाई गई कर्तव्यनिष्ठता की शपथ

करगली (बेरमो) : सीआइएसएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) डा. दिनेश प्रताप परिहार ने बुधवार को सीसीएल बी एंड के प्रक्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जवानों को कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलाई। ढोरी स्थित कमांडेंट कार्यालय सह राजाबंगला परिसर में उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। मैग्जीन घर के साथ ही कई परियोजनाओं का किया निरीक्षण किया। परियोजनाओं में सीआइएसएफ जवानों के ड्यूटी पोस्टों का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया। उन्होंने ढोरी लेडीज क्लब में सीसीएल बी एंड के प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव एवं ढोरी एरिया के जीएम एमके अग्रवाल के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सु²ढ़ बनाने पर चर्चा की।

सीसीएल के ढोरी लेडीज क्लब में सीआइएसएफ के डीआइजी ने सैनिक सम्मेलन के दौरान उपस्थित जवानों को कर्तव्य व अनुशासन के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया। कहा कि सीआइएसएफ का मूलमंत्र संरक्षण व सुरक्षा है। इस उद्देश्य से सभी जवानों को अपने कर्तव्य का पालन करना है। कहा कि सीसीएल सरकार का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है। इसकी संपत्ति की हिफाजत करना सीआइएसएफ की प्राथमिकता है। सूचना तंत्र को मजबूत कर और नियमित रूप से संवेदनशील स्थानों में गश्त कर कोयला चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए। कहा कि वर्तमान समय में सीआइएसएफ के समक्ष कई चुनौतियां हैं, जिसे अनुशासन में रहते हुए कठिन परिश्रम से दूर किया जा सकता है। कहा कि हर चुनौतियों का सामना करने को सीआइएसएफ के सभी अधिकारी व जवान टीम वर्क से काम करें। मौके पर कमांडेंट प्रणीत चंद्रा, डिप्टी कमांडेंट जयशंकर सिंह, सहायक कमांडेंट सुनील कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर हेमंत झा, प्रभात साहू, एडविन सैम, एसएन व्यास, आरए मीणा, एसआर येशान, केके सिंह, सुनील कुमार व दर्जनों जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी