शिक्षकों की देखरेख में करें करियर के विकल्प का चयन

बोकारो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेस बाराडीह जैनामोड़ में बहुराष्ट्रीय कंपनी जिलेट की ओर से गुरुवार को करियर काउंसलिग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:17 PM (IST)
शिक्षकों की देखरेख में करें करियर के विकल्प का चयन
शिक्षकों की देखरेख में करें करियर के विकल्प का चयन

जागरण संवाददाता, बोकारो: बोकारो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेस बाराडीह जैनामोड़ में बहुराष्ट्रीय कंपनी जिलेट की ओर से गुरुवार को करियर काउंसलिग का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक कैप्टन आरसी यादव एवं प्रभारी प्राचार्य राहुल कुमार प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने कहा कि शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों को करियर के विकल्प का चयन करना चाहिए। इससे भटकाव की स्थिति से बच सकेंगे। लक्ष्य हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। तभी सफलता हाथ लगेगी। कंपनी के प्रतिनिधि सूरज कुमार ने आज के दौर में बहुराष्ट्रीय कंपनी में फार्मेसी, पारा मेडिकल और नर्सिग कोर्स उत्तीर्ण होने के बाद करियर के विकल्प की जानकारी दी। व्याख्याता मनमीत कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी