दैनिक जीवन में साहित्य का महत्व समझें

जागरण संवाददाता बोकारो रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास में हिदी पखवाड़ा के तहत डॉ. निरु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:37 PM (IST)
दैनिक जीवन में साहित्य का महत्व समझें
दैनिक जीवन में साहित्य का महत्व समझें

जागरण संवाददाता, बोकारो : रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास में हिदी पखवाड़ा के तहत डॉ. निरुपमा कुमारी ने विद्यालय के भाषा शिक्षकों के सहयोग से एक कार्यक्रम हुआ। इसमें बच्चों ने अपनी रचनाएं भेजी और उन रचनाओं को संकलित करते हुए एक ई-मैग्जीन बनाया गया। इस मैगजीन में विद्यालय के सभी भाषा शिक्षकों ने भी आलेख लिखे हैं।

डॉ. निरुपमा ने बताया कि इस कार्यक्रम को करने के पीछे उद्देश्य था कि बच्चे हिदी दिवस को एक दिवस के रूप में न मनाएं, बल्कि अपने दैनिक जीवन में साहित्य के महत्व को समझें और स्वयं को एक रचनाकार के रूप में एक पाठक के रूप में देखें। क्योंकि कोई भी भाषा तभी समृद्ध होती है जब उसके प्रति मन में श्रद्धा हो। सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए तो हिदी वरदान स्वरुप है, जिसकी ताकत से वे बड़ी सफलता अर्जित कर सकते हैं। यह ई-मैगजीन उनके अंदर छिपी इसी प्रतिभा को उजागर करेगी।

chat bot
आपका साथी