आसान रहे रसायन के सवाल, भौतिकी के सवालों ने उलझाया

जागरण संवाददाता बोकारो नेशनल टेस्टिग एजेंसी की ओर से मंगलवार को जेईई मेन की परीक्षा का संचालन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:07 AM (IST)
आसान रहे रसायन के सवाल, भौतिकी के सवालों ने उलझाया
आसान रहे रसायन के सवाल, भौतिकी के सवालों ने उलझाया

जागरण संवाददाता, बोकारो:

नेशनल टेस्टिग एजेंसी की ओर से मंगलवार को जेईई मेन की परीक्षा का संचालन किया गया। इसको लेकर अल्फा आइसीटी सेंटर चिकिसिया व टीआइएसएसए टेक्नोलाजी चीराचास में केंद्र बनाए गए थे। एनटीए के सिटी को-आर्डिनेटर सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने कहा कि अल्फा आइसीटी सेंटर चिकिसिया में पहली पाली में 150 में 119 विद्यार्थी उपस्थित व 31 विद्यार्थी अनुपस्थित एवं दूसरी पाली में 150 में 123 विद्यार्थी उपस्थित व 27 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। वहीं टीआइएसएसए टेक्नोलाजी चीराचास में पहली पाली में 42 में 35 विद्यार्थी उपस्थित व सात विद्यार्थी अनुपस्थित एवं दूसरी पाली में 42 में 34 विद्यार्थी उपस्थित व आठ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर केंद्र में विशेष व्यवस्था की गई थी। एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति दी गई थी। परीक्षार्थियों को मास्क व सैनिटाइजर के साथ केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। रसायन के सवाल आसान थे। गणित व भौतिकी के सवालों ने परीक्षार्थियों को भरमाया। पंकज कुमार ने कहा कि गणित व भौतिकी के सवाल अपेक्षाकृत कठिन थे। इन्हें हल करने में थोड़ा अधिक समय लगा, लेकिन इन्हें हल किया जा सकता था। रसायन के प्रश्न आसान थे। बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है। आदित्य ने कहा कि गणित के सवाल कठिन थे। भौतिकी के प्रश्न माडरेट थे। वहीं रसायन के प्रश्न आसान थे। कोरोना काल में आनलाइन परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा में बेहतर अंक की आस है।

-चौथे चरण की परीक्षा 26 अगस्त से

जेईई मेन चौथे चरण की परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होगी। चौथे चरण की परीक्षा 26, 27 व 31 अगस्त एवं एक व दो सितंबर को संचालित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी