वेज रिवीजन पर जल्द मुहर लगाए सेल प्रबंधन

जासं बोकारो जनता मजदूर सभा की वर्चुअल बैठक सोमवार को महासचिव साधु शरण गोप के नेतृत्व म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:12 PM (IST)
वेज रिवीजन पर जल्द मुहर लगाए सेल प्रबंधन
वेज रिवीजन पर जल्द मुहर लगाए सेल प्रबंधन

जासं, बोकारो : जनता मजदूर सभा की वर्चुअल बैठक सोमवार को महासचिव साधु शरण गोप के नेतृत्व में हुई। गोप ने सेल अध्यक्ष से अपील की कि मजदूरों के वेज रिवीजन पर बिना विलंब किए फैसला लेने की जरूरत है ताकि मजदूरों का उत्साह बना रहे। कहा कि वेतन वृद्धि, ठेका मजदूरों को 21 हजार रुपये मानदेय, लीव इनकैशमेंट कोरोना से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियोजन की दिशा में पहल होनी चाहिए। कहा कि सेल प्रबंधन ने उपरोक्त मांगों पर पहल नहीं किया तो बीएसएल में 17 जून की प्रस्तावित हड़ताल ऐतिहासिक होगी। वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से संदीप कुमार, शंकर माहथा, घनश्याम गोप, जेआर गोप, भानु गोप, टी गोप, निर्मल कुमार दास, रमेश महली, यूएस गोप, एम महतो, आरके महतो, डी दास, चंडी गोप, जीसी गोप शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी