ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सेल व आइनॉक्स का प्लांट बना वरदान

बोकारो वैसे तो भारत-अमेरिका संबंधों की बड़ी चर्चा है। पर यह बहुत लोग नहीं जानते हैं ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 11:18 PM (IST)
ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सेल व आइनॉक्स का प्लांट बना वरदान
ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सेल व आइनॉक्स का प्लांट बना वरदान

बोकारो : वैसे तो भारत-अमेरिका संबंधों की बड़ी चर्चा है। पर यह बहुत लोग नहीं जानते हैं कि सेल के चारों इस्पात संयंत्र में चल रहे चार निजी गैस प्लांट में अमेरिकन कंपनी एयर प्रोडक्ट, तथा प्राक्स एयर की भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी है, जो कि वर्तमान संकट के समय में देश के लिए काम आ रही है। खासकर कोरोना के समय में बोकारो से देश की जरूरत के लिए ऑक्सीजन की कमी दूर करने में लगा हुआ है। इस काम में बोकारो स्टील के साथ आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का अहम योगदान है, जिस मेडिकल ऑक्सीजन के लिए बोकारो की चर्चा पूरे देश में है। उस ऑक्सीजन में आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट प्रा. लि. के मजदूरों व उसके कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं। यह सब 2009 में किए गए फैसले की वजह से हुआ है। जब कंपनी के 1250 एमटी ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी दी गई थी। तब न तो ऑक्सीजन की किल्लत थी और न ही कोरोना का नाम। उस वक्त बोकारो स्टील ने आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड से समझौता किया। तय हुआ कि अगले 15 वर्षों तक बोकारो इस्पात संयंत्र में संयंत्र स्थापित कर आइनॉक्स ऑक्सीजन सहित अन्य औद्योगिक गैस का उत्पादन करेगा। जरूरत के अनुसार बीएसएल को औद्योगिक व मेडिकल ऑक्सीजन सहित अन्य गैस देगा, इसके अतिरिक्त उत्पादित होने वाले गैस का कपनी स्वयं विपणन करेगी। तब आज की स्थिति की चिता नहीं थी। चिता यह थी कि बोकारो स्टील का ऑक्सीजन प्लांट सोवियत रूस की तकनीक पर आधारित है। संयंत्र के विस्तार के बाद गैस की जरूरत होगी। तत्कालीन प्रबंध निदेशक बीके श्रीवास्तव व सेल के प्रबंधकीय बोर्ड ने मंजूरी दी थी। 9 फरवरी 2009 को प्लांट का उद्घाटन हुआ तब से संयंत्र चल रहा है। बोकारो स्टील सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों की जरूरत को पूरा कर रहा है।

----

सेल की सभी कंपनियों में बहाल हुई थी दोहरी सुविधा : सेल के बोर्ड ने कंपनी के चारों बड़े इस्पात संयंत्रों में एक-एक अतिरिक्त प्लांट स्थापित कराया। भिलाई व दुर्गापुर में प्राक्स एयर लिमिटेड , राउरकेला में लिडे तथा बोकारो के लिए आइनॉक्स एयररोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अलग गैस संयंत्र की स्थापना हुई। सेल के अपने ऑक्सीजन प्लांट जहां संयंत्र के संचालन का कमा देखने के साथ निजी क्षेत्र के उद्यम देश की सांस को चालू रखने में मदद कर रहे हैं। विदित हो कि आइनॉक्स एयर प्राइवेट लिमिटेड भारतीय कंपनी आइनॉक्स व अमेरिकन कंपनी एयर प्रोडक्ट का संयुक्त उद्यम है। दोनों की बराबर की भागीदारी है। बोकारो स्टील परिसर में संचालित हो रहे आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट का प्रबंधकीय नियंत्रण भले ही कंपनी के पास हो पर प्रशासकीय नियंत्रण बोकारो स्टील के पास है।

chat bot
आपका साथी