क्वार्टर में फंदे से टंगा मिला सीसीएलकर्मी का शव

बेरमो गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग न्यू माइनर्स कालोनी के क्वार्टर संख्या-एनएम/34 के बाहरी कमरे म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:23 PM (IST)
क्वार्टर में फंदे से टंगा मिला सीसीएलकर्मी का शव
क्वार्टर में फंदे से टंगा मिला सीसीएलकर्मी का शव

बेरमो : गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग न्यू माइनर्स कालोनी के क्वार्टर संख्या-एनएम/34 के बाहरी कमरे में 54 वर्षीय सीसीएलकर्मी हीरामन महतो का फंदे से टंगा शव बुधवार को पाया गया। सूचना पाकर गोमिया थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेजकर छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी आशीष खाखा ने आत्महत्या की आशंका जताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। हीरामन महतो सीसीएल की स्वांग-गोविदपुर परियोजना की फेज-टू कोलियरी के टायर सेक्शन में कार्य करते थे। गोमिया थाना के अवर निरीक्षक रतन कुमार ने स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद पासवान की उपस्थिति में मृतक के स्वजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली। उनकी पुत्रवधु अंबिका देवी ने पुलिस को बताया कि उनके ससुर दोपहर 12 बजे अपने कमरे में सोने चले गए थे। दोपहर लगभग तीन बजे उन्हें खाना खाने के लिए जगाने गई तो देखा उनके कमरे के दोनों तरफ के दरवाजे बंद थे। बहुत देर तक आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो अनहोनी की आशंका लिए पास-पड़ोस के लोगों को आवाज दी। पड़ोसियों ने धक्का देकर दरवाजे को खोला तो उनका शव रस्सियों के सहारे लटका मिला। तत्काल सूचना पुलिस को देने के साथ ही अपने पति तपेश्वर महतो को सूचित किया, जो रांची गए हुए थे।

वहीं, रांची से लौटकर तपेश्वर महतो ने बताया कि उनके पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, जिसके कारण अवसादग्रस्त रहते थे। इसलिए स्वांग स्थित कंप्यूटर पा‌र्ट्स की अपनी दुकान पिछले कुछ दिनों से बंद कर पिता का इलाज कराने की व्यवस्था में व्यस्त थे। एक दिन पहले मंगलवार को रांची स्थित अस्पताल से उपचार कराकर उन्हें घर लाया गया था। उनके एक पुत्र व तीन पुत्री हैं, जो सभी शादीशुदा हैं।

chat bot
आपका साथी