जीत के जज्बे से वरुण ने मंजिल की ओर बढ़ाया कदम

जागरण संवाददाता बोकारो दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के वरुण टंडन ने मन में जीत के जज्बे से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:38 PM (IST)
जीत के जज्बे से वरुण ने मंजिल की ओर बढ़ाया कदम
जीत के जज्बे से वरुण ने मंजिल की ओर बढ़ाया कदम

जागरण संवाददाता, बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के वरुण टंडन ने मन में जीत के जज्बे से मंजिल की ओर कदम बढ़ाया। वह 99.2 फीसद अंक के साथ सीबीएसई इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में बोकारो में अव्वल रहे। इसने अंग्रेजी में 98, गणित में 99, भौतिकी में 100, रसायन में 100, फिजिकल एजुकेशन में 99 व कंप्यूटर साइंस में 98 अंक हासिल किया। इसके पिता सेक्टर पांच ए निवासी अरविद टंडन बीएसएल सीआरएम तीन में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। मां प्रीति टंडन गृहिणी हैं। वह कंप्यूटर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। वरुण ने कहा कि कोरोना काल में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आनलाइन शिक्षा नया प्रयोग था। इसलिए थोड़ी परेशानी हुई। लेकिन धीरे-धीरे इसमें पारंगत हो गया। कोरोना काल में आनलाइन शिक्षा के लिए इंटरनेट के सहारा लेना पड़ा। कहा कि समय प्रबंधन के अनुरुप तैयारी की। शिक्षकों का काफी सहयोग मिला। माता-पिता ने खास ख्याल रखा। लक्ष्य साध कर नियमित रूप से छह घंटे अध्ययन किया। अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। लेकिन आफलाइन परीक्षा होती तो और बेहतर होता। गाना सुनना व उपन्यास पढ़ना पसंद है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

chat bot
आपका साथी