खौलते लोहा में गिरा बीएसल का ठेका कर्मी, गल गया शरीर

बोकारो बोकारो इस्पात संयंत्र में गुरुवार को कार्य के दौरान ठेका श्रमिक किशोर टूडु की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 11:22 PM (IST)
खौलते लोहा में गिरा बीएसल का ठेका कर्मी, गल गया शरीर
खौलते लोहा में गिरा बीएसल का ठेका कर्मी, गल गया शरीर

बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र में गुरुवार को कार्य के दौरान ठेका श्रमिक किशोर टूडु की मौत हो गई। घटना संयंत्र के एसएमएस-टू सीसीएस विभाग में दोपहर 3.44 बजे की है, जिसके बाद प्रबंधन ने मृतक के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी सुनीता कुमारी को कंपनी में स्थायी रूप से नियोजन का नियुक्ति पत्र दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है की कसमार थाना के कमलापुर निवासी किशोर टूडु जो की एसएमएस विभाग में मेसर्स कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी थे। सामान्य पाली के ड्यूटी के समय एसआरयू-एक के पास लेडल फर्नेस के उपर बने प्लेटफॉर्म से केसी वायर को लेडल में डालने रहे थे। तभी तार की चपेट में आने से वह फर्नेस लेडल में जा गिरे। 11 सौ डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान में खौल रहे लोहे में उसका शरीर तुरंत गलकर खत्म हो गया, जिससे उसके स्वजनों दाह-संस्कार के लिए शव भी नसीब नहीं हो सका। हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे प्रबंधन के आला अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है। मृतक शादी-शुदा था, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष बतायी जाती है। उसका एक पुत्र भी है।

---------------------------------

बोकारो:

बोकारो इस्पात संयंत्र के सीसीएस, एसएमएस दो में ठेका कर्मी किशोर टुडू एल्युमिनियम क्वायल डालते वक्त लैडल में गिर गया। इसमें जलकर उसकी मृत्यु हो गई। राष्ट्रीय जनता मजदूर सभा के महामंत्री घनश्याम चौधरी व अध्यक्ष बुध नारायण यादव ने मृत ठेका मजदूर के स्वजनों को 50 लाख मुआवजा, बीएचएल में नियमानुसार नियोजन एवं उसके बच्चे च पत्नी की परवरिश की सर्वोत्तम व्यवस्था करने की मांग की। अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि इस घटना से झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता को भी अवगत कराया जाएगा। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की जाएगी। जितेंद्र नारायण यादव, मनोज यादव, अविनाश स्वरूप, रामजीत यादव, कृष्ण यादव, रमाकांत साह, गनौरी भगत, राजदेव पाल, प्रमोद सिंह, दिनेश पटेल, कृष्णा राणा, कुंदन कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गिरि, प्रदीप चौरसिया आदि ने भी घटना की जांच की मांग की।

chat bot
आपका साथी