बीएसएल बहाल करेगा 20 नए डॉक्टर

बोकारो : बोकारो इस्पात नगर आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाएगा। इस बावत सेल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:00 AM (IST)
बीएसएल बहाल करेगा 20 नए डॉक्टर
बीएसएल बहाल करेगा 20 नए डॉक्टर

बोकारो : बोकारो इस्पात नगर आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाएगा। इस बावत सेल प्रबंधन ने अपनी ओर से विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। शहर व शहर में रहनेवाले लोगों को स्वच्छता तथा बेहतर स्वास्थ्य का मूल मंत्र देने के लिए यहां नगरीय व चिकित्सा सेवा की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। प्रथम चरण में बोकारो इस्पात संयंत्र में 11 अभियंता तथा 20 चिकित्सकों की बहाली कर योजना की शुरुआत कर दी गई है। बाद में आवश्यक्ता अनुसार क्रमवार तरीके से इस पद की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इंजीनियर के पद पर उम्मीदवारों को बीएसएल में स्थायी रूप से तो बीजीएच में डॉक्टर को तीन साल के करार पर चयन किया जाएगा। पद के हकदार उम्मीदवार में अभियंता पद के लिए नौ सीट पर कनीय प्रबंधक (सुरक्षा) तथा दो सीट पर कनीय प्रबंधक (वास्तुकला व शहर) के लिए उन्हें चयनित किया जाएगा।

चिकित्सकों के मामले में कूल 20 पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों का चयन विशेषज्ञ व सलाहकार के पद पर किया जाना है। अभियंता पद के उम्मीदवार 16 जनवरी से 6 फरवरी तक सेल के वेबसाइट पर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके बाद उनके लिखित परीक्षा व स्वास्थ्य जांच में सफल होने पर कंपनी में स्थायी रूप से नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। बीजीएच में बुधवार को हुए चिकित्सक के 20 पद के लिए लगभग 17 से ज्यादा उम्मीदवार साक्षात्कार में आज शामिल हुए। इनमें जेनरल ड्यूटी मेडिकल अफसर में 9, गैस्ट्रो, डायबिटिज, लीवर, न्यूरों, हदय रोग के लिए 6, मनोरोग व कान-नाक गला रोग के लिए 2 तथा प्लांट मेडिकल के लिए 3 पदों पर चिकित्सकों की बहाली की जाएगी। इस्पात नगरी व बीजीएच में बेहतर सुविधा के संचार के लिए संयंत्र के सीईओ पीके ¨सह नए साल से एक मुहिम में जुट गए हैं। संयंत्र में मैन पावर की कमी के लिए जहां नए अधिकारी-कर्मचारी की बहाली की जा रही है। अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए चिकित्सकों का चयन प्रक्रिया जारी है।

chat bot
आपका साथी