बीपीएससीएल पुराने मजदूरों के साथ कर रहा अन्याय

बोकारो बीपीएससीएल के कोल हैंडलिग विभाग में एक दशक से अधिक समय से काम कर रहे ठेका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:09 AM (IST)
बीपीएससीएल पुराने मजदूरों के साथ कर रहा अन्याय
बीपीएससीएल पुराने मजदूरों के साथ कर रहा अन्याय

बोकारो : बीपीएससीएल के कोल हैंडलिग विभाग में एक दशक से अधिक समय से काम कर रहे ठेका मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जबकि कोरोना काल में सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी मजदूर को काम पर से नहीं निकाला जाए। बावजूद बीपीसीएल प्रबंधन ने सरकार के आदेश की अनदेखी करते हुए मजदूर विरोधी कार्य किया है। उक्त बातें झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के महासचिव डीसी गोहाई यूनियन के सेक्टर-नौ कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही। कहा कि जब मजदूरों ने काम से बाहर निकाले जाने का विरोध किया तो नई ठेका कंपनी की ओर से इन मजदूरों को कम मानदेय पर रखने का दबाव बनाया जाने लगा। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की गई तो अधिकारी ने मजदूरों की समस्या समाधान करने की जगह ठेका कंपनी की बात मान लेने की सलाह दी। अब मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन से न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि, वर्तमान समय में कंपनी प्रबंधन की ओर से बिना किसी कोरोना जांच रिपोर्ट के नए मजदूरों को पास निर्गत किया जा रहा है। ऐसे में, इनमें से कोई मजदूर कोरोना पॉजिटिव हुआ तो इसका परिणाम हजारों मजदूरों को भुगतना पड़ेगा। कहा कि बीपीएससीएल की अव्यवस्थित वातावरण व रखरखाव के अभाव के कारण कब कहां दुर्घटना घट जाए, कहा नहीं जा सकता। बावजूद, अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। अधिकारी और संवेदक मिलकर कंपनी को लूट का अड्डा बना चुके हैं। कहा कि राष्ट्र की संपत्ति को बर्बाद नहीं होने देंगे, इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी