दोनों लापता छात्रा देवघर के बम्पास से मिलीं, स्वजनों के सुपुर्द

ऊपरघाट (बेरमो) नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:03 AM (IST)
दोनों लापता छात्रा देवघर के बम्पास से मिलीं, स्वजनों के सुपुर्द
दोनों लापता छात्रा देवघर के बम्पास से मिलीं, स्वजनों के सुपुर्द

ऊपरघाट (बेरमो) : नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र की लापता दोनों छात्राओं को पुलिस ने देवघर के बम्पास टाउन से ढूंढ कर लिया है। देवघर से लाने के बाद दोनों छात्राओं को आवश्यक कागजी कार्रवाई कर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया। दोनों छात्राओं में से एक छात्रा पेंक पंचायत की रोहनियाबेड़ा और दूसरी बोरवापानी ग्राम की निवासी है। वह दोनों उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा हैं। पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि घर से लापता छात्राओं में से एक छात्रा ने सोमवार को मुझे फोन कर सूचना दी की वह सुरक्षित है। पूछने पर छात्रा ने नहीं बताया कि वह कहां है, मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार दोनों छात्रों को ट्रेस कर देवघर के बम्पास टाउन से ढूंढ लिया। दोनों छात्राओं ने बताया कि परिवार वाले शादी कराना चाह रहे थे। इसलिए घर से भाग गई थी। एक छात्रा ने बताया कि दोनों का स्थानीय युवकों के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनमें से एक ने शादी तय होने की बात प्रेमी को बताया तो उसने देवघर स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां जाने की बात कही। उसने कहा कि वहां पहुंचने के बाद आगे का मामला सेट कर देगा। वहीं, नौकरी दिलवा देगा और पढ़ाई भी करवाएगा। दोनों छात्राएं घर से पहले डुमरी गईं, वहां से गिरिडीह। गिरिडीह से बस पकड़ कर देवघर पहुंची, जहां प्रेमी की रिश्तेदार एक लड़की उसे लेने आई। एक रात उन्होंने उसे अपने साथ रखा, दूसरे दिन पास ही बम्पास टाउन में किराए पर कमरा दिला दिया, जहां दोनों छात्राएं रह रही थीं। बताते चलें कि दोनों छात्रा विगत शनिवार को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लेने को विद्यालय जाने की बात स्वजनों से बोलकर अपने-अपने घर से निकली थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी। दोनों के माता-पिता ने काफी खोजबीन करने के बाद थक-हारकर पेंक-नारायणपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने सोमवार की देर रात बम्पास टॉउन से दोनों को बरामद कर लिया। इनमें एक छात्रा की शादी 25 मई को होने वाली है। घर से भागने की बात सुन उक्त छात्रा की शादी टूट गई है।

chat bot
आपका साथी