बोकारो की स्वास्थ्य व्यवस्था सदर अस्पताल है तीसरी लहर केलिए तैयार

बोकारो कोरोना की तैयारी को लेकर बोकारो के स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति राज्य के अन्य जिलों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:57 PM (IST)
बोकारो की स्वास्थ्य व्यवस्था सदर अस्पताल है तीसरी लहर केलिए तैयार
बोकारो की स्वास्थ्य व्यवस्था सदर अस्पताल है तीसरी लहर केलिए तैयार

बोकारो : कोरोना की तैयारी को लेकर बोकारो के स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति राज्य के अन्य जिलों से बेहतर है। राजधानी नहीं होते हुए भी बोकारो कोरोना की तीसरी लहर के लिए जहां तैयार है। वहीं, सभी मामलों में बोकारो के सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था दूसरी लहर में उम्दा साबित हुई है। यह बात अलग है कि निजी अस्पतालों ने अपने संपर्क सूत्रों का लाभ उठाकर लोगों से कोरोना काल में पैसा कमाने का काम किया । पर जितने सक्रिय मरीज जिले में दूसरी लहर में रहे उनके लिए सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी थी। यही वजह रही कि जिले में बेड की कमी नहीं महसूस हुई, जहां तक आक्सीजन सिलेंडर, आइसीयू बेड की बात है तो तो या जिले का सौभाग्य रहा कि जिले में बोकारो जनरल अस्पताल जैसा बड़ा अस्पताल यहां उपलब्ध है। सारी समस्याओं के बावजूद बोकारो जिला कोरोना के बेहतर प्रबंधन में अव्वल साबित हुआ है। यहां के चिकित्सकों ने जिले के लोगों के ही नहीं दूसरे जिले के मरीजों का इलाज कर उनकी जान बचाने का काम किया है आज बोकारो की स्वास्थ्य व्यवस्था को देख ले तो अन्य जिलों से बेहतर है। बोकारो जनरल अस्पताल को छोड़ दें तो न तो बोकारो सदर अस्पताल जितना बेड, उपकरण और अन्य सुविधा किसी भी अस्पताल में है। सबसे बड़ी बात है कि यहां न तो चिकित्सकों की कमी है और न ही अस्पताल भवन की। पर कुछ चिकित्सक जो काम करने के आदती नहीं है। वह मरीजों को भर्ती कराने के बजाय भगा देते हैं या फिर निजी अस्पतालों के दलाल उन्हें गांव से सरकारी अस्पताल के बजाय निजी अस्पताल तक पहुंचा देते हैं।

------------------

बोकारो के सदर अस्पताल एक नजर में

1. चिकित्सक - 26

2. नर्स ए ग्रेड - 40

3. फार्मासिस्ट - 7

8. लैब तकनीशियन- 8

9. एक्स-रे तकनीशियन- 2

10. ओटी सहायक - 2

11. आइसीयू सहायक -2

12. ड्रेसर - 3

14. नेत्र विभाग के सहायक - 2

15. अन्य स्टाफ - 70

------------ अस्पताल में सुविधा

1. डिजिटल एक्स-रे

2. अल्ट्रा साउंट

3. पैथोलाजिकल लैब सरकारी

4. पैथालाजिकल लैब एसआरएल का प्राइवेट

5. फीजियोथेरैपी सेंटर

6. 26 वेंटिलेटर युक्त बेड

7. आइसीयू

8. बेबी केयर यूनिट

9. चौबीस घंटे बिजली की सुविधा सोलर सिस्टम भी उपलब्ध है।

10. एंबुलेंस सेवा

11. नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों के रहने का इंतजाम

12. ट्रूनेट मशीन चार सेट कोरोना जांच के लिए

13. इसीजी मशीन

14. सुविधा संपन्न ब्लड बैंक

15. कैंटीन व अन्य सुविधा

chat bot
आपका साथी