बोकारो स्टील कर्मियों को ई-पास से मिली छूट

जागरण संवाददाता बोकारो यदि आप बोकारो स्टील के अस्थाई कर्मचारी या ठेका मजदूर हैं तो आ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:17 PM (IST)
बोकारो स्टील कर्मियों को ई-पास से मिली छूट
बोकारो स्टील कर्मियों को ई-पास से मिली छूट

जागरण संवाददाता, बोकारो: यदि आप बोकारो स्टील के अस्थाई कर्मचारी या ठेका मजदूर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी लॉकडाउन में अब बिना किसी बाध्यता के ड्यूटी पर जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें ई-पास लेने की जरूरत नहीं है। सिर्फ अपने ड्यूटी पास को दिखा कर काम पर जा सकते हैं। कोई पुलिस वाला या दंडाधिकारी आपके वाहन को नहीं रोकेगा। ऐसा इसलिए हुआ की जिले के उपायुक्त राजेश सिंह ने ई-पास की व्यवस्था से सेल कर्मियों को छूट दे दी है।

मंगलवार की दोपहर बाद उपायुक्त ने आदेश जारी कर कहा है कि बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक ने पत्र लिखकर जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि संयंत्र के सभी कर्मचारियों के लिए ई-पास डाउनलोड करना एक कठिनाई भरी प्रक्रिया है। क्योंकि बोकारो इस्पात संयंत्र भारत सरकार का उपक्रम है, यहां काम करने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी पास सभी प्रकार के जांच के बाद ही दिया जाता है। साथ ही, स्टील प्लांट को गृह मंत्रालय से भी छूट प्राप्त है। बोकारो इस्पात में काम करने वाले मजदूरों, कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ-साथ ठेका श्रमिकों को उनके ड्यूटी गेट पास को ही पास के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए। इसके अलावा बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी बीएसएल कर्मियों को ई-पास की अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग की थी। मांग को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त राजेश सिंह ने बीएसएल में काम करने वाले सभी प्रकार के कर्मचारियों और अधिकारियों को ई पास से मुक्त कर दिया है। अब वह अपने ड्यूटी पास को ही दिखा कर अपने ड्यूटी पर जा सकते हैं

chat bot
आपका साथी