टीकाकरण में नंबर वन से सातवें स्थान पर पहुंचा बोकारो

बोकारो शिक्षा की राजधानी इस्पात नगरी कोयला की नगरी सहित कई उपनामों से विख्यात बोकार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:20 PM (IST)
टीकाकरण में नंबर वन से सातवें स्थान पर पहुंचा बोकारो
टीकाकरण में नंबर वन से सातवें स्थान पर पहुंचा बोकारो

बोकारो : शिक्षा की राजधानी, इस्पात नगरी, कोयला की नगरी सहित कई उपनामों से विख्यात बोकारो का नाम वैक्सीनेशन को लेकर पिछड़ रहा है। एक नंबर का बोकारो धीरे-धीरे सातवें स्थान पर पहुंच गया है। इसके लिए जवाबदेह कोई है तो वह युवा वर्ग है, जो कि स्वयं तो वैक्सीन ले ही सकता था अपने परिवार के सदस्यों को दिलाने के लिए भी आगे आ सकता था। पर जिले के युवा से लेकर प्रतिनिधि चुपचाप घरों में बैठे हैं। दैनिक जागरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम यस फॉर वैक्सीन के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली पंचायत को गोमिया व बोकारो के विधायक ने 21-21 लाख रुपये विकास योजना के लिए देने का आश्वासन दिया है। इसके बावजूद कुछ इलाकों में लोग वैक्सीन लेने के लिए आगे आ रहे हैं तो कुछ दूसरे का इंतजार कर रहे हैं। अब प्रशासन ने खेल संगठन, वरीय नागरिकों के संगठन, मजदूर संगठनों को आगे आने की अपील किया है। ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। हालांकि रांची व टाटा के बाद बोकारो तीसरा जिला है जहां लोक उपक्रम व निजी स्तर पर भी टीकाकरण किया जा रहा है।

----------

जान बचाने का हवाला देकर वृद्धों को डाल रहे हैं खतरे में :

जिले के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक का कहना है कि कुछ इलाकों में लोग टीका को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं। उन्होंने तथ्य के साथ बताते हुए कहा कि जब 16 जनवरी से प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान में सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर व उन बीमार लोगों को ही टीका दिया गया जो कि ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर , कैंसर के मरीज थे। इसके बाद एक मार्च के बाद 60 वर्ष से उपर के लोगों को टीका दिया गया। फिर एक अप्रैल से 45 से अधिक उम्र के लोगों को तो एक मई से 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ है। ऐसे में यह बात साफ हो चुकी है कि टीका न तो बुजुर्गो के लिए नुकसानदायक है और न युवाओं के लिए। नुकसान तब है जब आपके घर में परिवार के लोग टीका नहीं लगवाए हैं। ऐसे में युवाओं की जवाबदेही है कि वह टीका लें और कम से कम अपने परिवार के माता-पिता को साथ जरूर लेकर के जाएं। कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय कोरोना रोधी टीका ही है।

-------

गांव व दुकानदारों को मिलेगा प्रमाण पत्र : जिला प्रशासन ने पूरे बोकारो के दुकानदारों के लिए यह घोषणा किया है कि जो भी दुकानदार अपने परिवार व अपने कर्मचारियों को टीका दिलाएगा उसे प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यही नहीं वैसे गांव जो कि शतप्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा करेंगे । उसके लिए प्रशासन की ओर से पुरस्कृत करने की योजना पर काम चल रहा है। कम से कम गांव के मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का काम किया जाएगा।

-------------------

जिला का नाम : पहला डोज --दूसरा डोज

1. रांची --473216--118164

2. जमशेदपुर --454197--102133

3. धनबाद --364034--73607

4. पलामू --278664--48844

5. हजारीबाग --265818--47415

6. गिरिडीह --261704---39985

7. बोकारो --256780 --61191

chat bot
आपका साथी